बेंगलुरु ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया

Updated: Sun, Apr 02 2023 23:07 IST
Image Source: IANS

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मुम्बई इंडियंस के खिलाफ रविवार को आईपीएल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीतने के बाद कहा कि जब हम अभ्यास कर रहे थे तब यहां पर ओस पड़ रही थी इसलिए हमने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। हमारा पहला लक्ष्य प्लेऑफ में प्रवेश करना है। आरसीबी के एकादश में चार विदेशी खिलाड़ी के तौर पर खुद कप्तान डुप्लेसी, मैक्सवेल, ब्रेसवेल और टॉप्ली खेल रहे हैं।

मुम्बई के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उनकी टीम को कोशिश होगी कि पिछली गलतियों को न दोहराएं। इंपैक्ट प्लेयर नियम का फायदा उठाने के लिए टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहती हैं। ग्रीन, आर्चर, बेहरनडॉर्फ़ और टिम डेविड मुंबई की एकादश के विदेशी खिलाड़ी हैं।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

मुंबई : रोहित शर्मा, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, कैमरन ग्रीन, नेहाल वधेरा, अरशद खान, पीयूष चावला, ऋतिक शौकीन, जोफ्ऱा आर्चर

Also Read: IPL के अनसुने किस्से 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें