इस खास तैयारी के साथ आज लेगी ऑस्ट्रलिया के साथ कोहली सेना पंगा

Updated: Sat, Mar 04 2017 00:29 IST

मार्च 04, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): बेंग्लुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में शनिवार से खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया ने प्रैक्टिस सत्र में जमकर पसीना बहाया। इस दौरान कोहली की सेना ने कैच लपकने की पूरी प्रैक्टिस की। भारतीय टीम को पुणे में मिली करारी हार के पीछे छोड़े गए कैचों की बड़ी अहम भूमिका रही है। इसलिए टीम अब इस समस्या से पूरी तरह निजाद पाना चाहती है। इंग्लैंड के कप्तान मॉर्गन ने वनडे क्रिकेट में रचा रिकॉर्डतोड़ कारनामा, पहले खिलाडी बने

आंकड़ों की बात करे तो टीम इंडिया ने पिछले 10 टेस्ट मैचों में कुल 23 कैच छोड़े हैं। पुणे टेस्ट मैच से पहले छोड़े गए कैच भारत के लिए ज्यादा चिंता का सबब नहीं बने। लकिन यदि कैच पकड़े जाते तो टीम इंडिया राजकोट टेस्ट में इंग्लैंड को हरा सकती थी।

गौरतलब है कि पुणे में टीम इंडिया ने पांच कैच लपके और इंग्लैंड द्वारा 155 रनों की बढ़त लेने के बाद मेजबान टीम के लिए उस अंतर को भेद पाना आसान नहीं था। इस तरह से कैच टपकाने के  मामले को भारतीय टीम प्रबंधन ने गंभीरता से लिया है।

भारतीय खिलाड़ी गरूवार को लंबे समय तक कैचिंग प्रैक्टिस करते नजर आए। चेतेश्वर पुजारा मिनिएचर बैट के साथ साथी खिलाड़ियों को स्लिप के कैच करवाते दिखे। इसके बाद फील्डिंग कोच आर श्रीधर को यह जिम्मेदारी सौंपकर वे स्वंय कैच पकड़ने आ गए। इस दौरान अजिंक्य रहाणे भी कैचिंग प्रैक्टिस करते नजर आए।

आगे की स्लाइड में देखें वो शानदार वीडियो जिसमें टीम इंडिया जमकर कैचिंग प्रैक्टिस कर रही है

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें