आईपीएल 2017 की टॉप 5 खूबसूरत वेन्यू जहां लगा था मैच देखने लिए दर्शकों का हुजूम

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
आईपीएल 2018 ()

आईपीएल 2018 का आगाज होने वाला। ऐसे में जानते हैं आईपीएल 2017 के टॉप 5 खूबसूरत वेन्यू के बारे में।

ईडन गार्डन (कोलकाता नाइट राइडर्स)

ईडन गार्डन कोलकाता नाइट राइडर्स का होम ग्राउंड है। इस स्टेडियम में 68000 दर्शक आकर आईपीएल मैच का मजा ले सकते हैं। ईडन गार्डन पर जब कभी भी मैच होते हैं तो दर्शकों का हुजूम लगता है। ऐसे में आईपीएल 2018 में एक बार फिर ईडन गार्डन पर अपने टीम को चीयर करने के लिए दर्शकों का हुजूम लगने वाला है।

वानखेडे क्रिकेट स्टेडियम (मुंबई इंडियंस)

वानखेडे क्रिकेट स्टेडियम पर जब कभी भी आईपीएल के मैच होते हैं दर्शकों और खिलाड़ियों के लिए एक नया अनुभव होता है। इसी मैदान पर वर्ल्ड कप 2011 का फाइनल मैच खेला गया था।

वानखेडे क्रिकेट स्टेडियम स्टेडियम में 33000 लोग आकर मैच देख सकते हैं। आईपीएल में वानखेडे क्रिकेट स्टेडियम मुंबई इंडियंस का होम ग्राउंड होता है।'

फिरोजशाह कोटला (दिल्ली डेयरडेविल्स)

फिरोजशाह कोटला मैदान दिल्ली में जब कभी भी आईपीएल के मैच होते हैं तो दिल्ली वाले फैन्स भारी संख्या में मैच का मजा लेने पहुंचते हैं। फिरोजशाह कोटला मैदान दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम का होम ग्राउंड है। 

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का आईपीएल में होम ग्राउंड है। आईपीएल 2017 में जितने भी मुकाबले इस मैदान पर हुए फैन्स भारी संख्या में जुटे। इस स्टेडियम में 35000 दर्शक आकर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।

राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट हैदराबाद (सनराइजर्स हैदराबाद)

आईपीएल 2017 में राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का होम ग्राउंड है। इस स्टेडियम में 39408 लोग आकर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। आईपीएल 2018 में एक बार फिर फैन्स सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हौसला बढ़ाने के लिए इस स्टेडियम में जुटने वाले हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें