टीम इंडिया में वापसी कर हार्दिक पांड्या काफी खुश, खिलाड़ियों के साथ सेल्फी पोस्ट कर लिखी ये बात

Updated: Sun, Dec 23 2018 13:45 IST
Twitter

23 दिसंबर। चोट के बाद टीम इंडिया में वापसी कर हार्दिक पांड्या काफी खुश है। हार्दिक पांड्या ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं और टीम इंडिया के खिलाड़ियों से मिलकर एक सेल्फी भी पोस्ट की है।

हार्दिक पांड्या ने जो सेल्फी पोस्ट की है उसमें सभी खिलाड़ी मौजूद हैं। हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया के साथ सेल्फी को बेस्ट करार दिया है। आपको बता दें कि पृथ्वी शॉ ते बाहर होने के बाद बीसीसीआई ने हार्दिक पांड्या और मयंक अग्रवाल को ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए शामिल किया है।

हार्दिक पांड्या जो एशिया कप के दौरान चोटिल हो गए थे अब वो पूरी तरह से फिट है। घरेलू क्रिकेट में मुंबई के खिलाफ 5 विकेट हॉल कर हार्दिक पांड्या ने खुद की फिटनेस को साबित किया था। ऐसे में बीसीसीआई ने एक ऑलराउंडर के तहत हार्दिक पांड्या को टीम में शामिल कर लिया है।

अब ये देखना होगा कि 26 दिसंबर को हार्दिक पांड्या प्लेइंग इलेवन में खुद के लिए जगह बना पाते हैं या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें