Beth Mooney ने शतक ठोककर रचा इतिहास, वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ ये कारनामा करने वाली पहली आस्ट्रेलियन

Updated: Wed, Oct 08 2025 20:29 IST
Image Source: X

Beth Mooney Century Against Pakistan: बेथ मूनी ने कोलंबो में खेले जा रहे महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को मुश्किल हालात से बाहर निकाला। एक समय टीम 115/8 पर जूझ रही थी, लेकिन मूनी ने संयम दिखाते हुए 109 रनों की यादगार पारी खेली। उनकी इस पारी ने न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया बल्कि उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ भी बना दिया।

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के 9वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीमें बुधवार (8 अक्टूबर) को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में आमने-सामने हैं। पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो शुरुआत में काफी सफल साबित हुआ।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की हालत खराब हो गई थी। फीबी लिचफील्ड (10), एलिसा हेली (20) और एलिस पेरी (5) जैसे बड़े नाम जल्दी आउट हो गए। मध्यक्रम भी कुछ खास नहीं कर सका एनाबेल सदरलैंड और एशले गार्डनर 1-1 रन पर लौट गईं, जबकि ताहिला मैक्ग्रा 5 रन पर आउट हुईं। टीम का स्कोर जब 115 पर आठ विकेट था, तब सबकुछ खत्म सा लग रहा था।

लेकिन तभी बेथ मूनी जो एक छोर से टीकी हुई थीं ने पूरी जिम्मेदारी उठाते हुए पहले डिफेंसिव तरीके से खेला और फिर जैसे-जैसे ओवर बढ़ते गए, अपने शॉट्स से पाकिस्तानी गेंदबाजों पर दबाव बनाया। मूनी ने 114 गेंदों में 109 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 11 चौके शामिल थे।

उनका साथ दिया 10वें नंबर पर उतरी अलाना किंग ने, जिन्होंने करियर की सबसे यादगार पारी खेलते हुए 49 गेंदों पर नाबाद 51 रन ठोके। दोनों के बीच 9वें विकेट के लिए 106 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी हुई, जो महिला वनडे इतिहास में पहली बार हुआ कि 9वें विकेट पर 100 से ज्यादा रन बने।

Also Read: LIVE Cricket Score

इस साझेदारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 221 रन बनाए और पाकिस्तान के सामने 222 का लक्ष्य रखा। मूनी का यह शतक खास इसलिए भी रहा क्योंकि उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर बनकर नया इतिहास रच दिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें