VIDEO: Beth Mooney ने दिखाई परफेक्ट टाइमिंग! हवा में हैरतअंगेज कैच लेकर इस तरह किया Fahima की पारी का अंत

Updated: Thu, Oct 16 2025 23:24 IST
Image Source: X

Beth Mooney Stunning Catch Of Fahima Khatun: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के 17वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को पूरी तरह एकतरफा मुकाबले में 10 विकेट से शिकस्त दी। एलिसा हीली और फोएबे लिचफील्ड की तूफानी साझेदारी ने बांग्लादेश के गेंदबाजों को पूरी तरह बेबस कर दिया। इसी बीच बांग्लादेश की पारी के दौरान बेथ मूनी ने परफेक्ट टाइमिंग दिखाते हुए पाकिस्तान की ऑलराउंडर फहीमा खातून का जबरदस्त कैच भी लपका।

आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का 17वां मुकाबला गुरुवार, 16 अक्टूबर को विशाखापट्टनम के डॉ. वायएस राजशेखर स्टेडियम में बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। बांग्लादेश की कप्तान निगर सुल्ताना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 198 रन बनाए।

बांग्लादेश की शुरुआत धीमी रही और टीम को फरगाना हक (8) के रूप में पहला झटका जल्दी लगा। इसके बाद रुबिया हैदर (44) और शर्मिन अख्तर (19) ने दूसरे विकेट के लिए 41 रन जोड़कर पारी को संभालने की कोशिश की। लेकिन मध्यक्रम में निगर सुल्ताना (12), शोर्ना अख्तर (7), रितु मोनी (2) और फहीमा खातून (4) सस्ते में पवेलियन लौट गईं। 

फहीमा खातून का विकेट बेथ मूनी ने जबरदस्त कैच लेकर निकाला। दरअसल हुआ यूँ कि बांग्लादेश की पारी के 42वें ओवर में राइट-आर्म पेसर एनाबेल सदरलैंड की बॉल पर फहीमा खातून कट खेलने गईं, लेकिन गेंद मूनी के क्षेत्र में गई। बेथ मूनी ने अपने दाएं तरफ परफेक्ट टाइमिंग के साथ हवा में छलांग लगाई और दोनों हाथों से कैच लपक लिया। जिसके चलते पहले ही मुश्किल में चल रही बांग्लादेश को फहीमा खातून के रुप में 153 के स्कोर पर 7वां झटका लग गया।

VIDEO:

इन लगातार झटको के बीच एक छोर पर डटी रहीं सोभना मोस्टरी ने शानदार बल्लेबाजी की और 80 गेंदों में नाबाद 66 रन बनाए जिसकी बदौलत बांग्लादेश की टीम 198 रन तक पहुंच पाई। 

लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की ओपनिंग जोड़ी ने बांग्लादेश के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। कप्तान एलिसा हीली और फोएबे लिचफील्ड ने पहले विकेट के लिए 202 रन की ताबड़तोड़ साझेदारी कर डाली। इस दौरान हीली ने 77 गेंदों में 113 रन की तूफानी शतकीय पारी खेली, वहीं लिचफील्ड ने 72 गेंदों में 84 रन बनाए।

Also Read: LIVE Cricket Score

नतीजा यह रहा कि ऑस्ट्रेलिया ने 24.5 ओवर में ही बिना विकेट खोए लक्ष्य हासिल कर लिया और 10 विकेट से मुकाबला उनके नाम हो गया। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 9 अंकों के साथ अंकतालिका में पहला स्थान हासिल किया और सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई। दूसरी ओर बांग्लादेश की 5 मैचों में यह चौथी हार थी, जिससे उनकी सेमीफाइनल की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें