12 जुलाई। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच आज खेला जाएगा। भारत की टीम टी20 सीरीज जीतकर जोश से भरी हई है तो वहीं इंग्लैंड की टीम का परफॉर्मेंस खासकर वनडे में बेहतरीन रहा है।
ऐसे में यह वनडे सीरीज काफी रोमांचक होने की उम्मीद है। इसके साथ - साथ पहले टी-20 में कोहली टीम के सामने सबसे बड़ी चुनौती होगी प्लेइंग इलेवन तैयार करना।
आपको बता दें कि भुवनेश्वर कुमार पहला वनडे मैच खेलेंगे या नहीं इसके बारे में कोई ठोस बात सामने नहीं आई है। गौरतलब है कि आखिरी टी20 में भुवी चोट के कारण नहीं खेल पाए थे।
ऐसे में टीम मैनेजमेंट भुवनेश्वर कुमार को लेकर जल्दबाजी नहीं दिखा सकती है। भारत की टीम को 5 टेस्ट मैच खेलने हैं और टेस्ट में भुवी भारत के सबसे अहम खिलाड़ी हैं।
ऐसे में यदि भुवी फिट नहीं हुए तो यकिनन कोहली सिद्धार्थ कौल को मौका दे सकते हैं। आखिरी टी-20 में कौल ने शानदार गेंदबाजी की थी। ऐसे में सिद्धार्थ कौल का वनडे में डेब्यू होना मूमकिन लग रहा है।