सचिन ने कहा, वेस्टइंडीज के खिलाफ भुवी - शमी में से इसे करें प्लेइंग XI में शामिल !

Updated: Wed, Jun 26 2019 13:44 IST
Twitter

26 जून।  वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का छठा मैच मैनचेस्टर में वेस्टंडीज के खिलाफ 27 जून को होना है। वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम अपने 5 में से 4 मैच जीतकर शानदार परफॉर्मेंस करने में सफल रही है। न्यूजीलैंड के खिलाफ एक मैच बारिश के कारण रद्द हुआ था।

अब भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच खेलने वाली है। टूर्नामेंट से पहले वेस्टंडीज की टीम को इस वर्ल्ड कप का छूपा रुस्तम टीम करार दिया जा रहा था लेकिन कुछ मैचों मेें अच्छा परफॉर्मेंस करने के बाद भी वेस्टइंडीज की टीम केवल एक मैच ही जीत पाई है। ऐसे में भारत के खिलाफ मुकाबला वेस्टइंडीज की टीम हर हाल में जीतने की कोशिश करेगी।

आपको बता दें कि भुवेश्वर कुमार भी फिट हैं और वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच के लिए पूरी तरह से फिट है। ये देखना अब काफी दिलचस्प होगा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ भुवनेश्वर और मोहम्मद शमी में से किसे प्लेइंग XI में शामिल किया जाएगा।

आपको बता दें कि इस उलझन को लेकर सचिन तेंदुलकर ने एक बयान दिया है और कहा है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार को प्लेइंग XI में शामिल करना चाहिए।

सचिन ने कहा कि मोहम्मद शमी ने अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की है इसमें कोई शक नहीं है लेकिन क्रिस गेल जैसे विस्फोटक बल्लेबाज के सामने भुनी अहम साबित होंगे।

सचिन ने कहा कि क्रिस गेल बांये हाथ के बल्लेबाज हैं और उनके खिलाफ भुवी गेंद को बाहर निकालने में सफल रहे हैं। ऐसे में यकिनन प्लेइंग इलेवन में भुवनेश्वर कुमार को मौका मिलना चाहिए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें