शेन वॉटसन का विकेट लेकर भुवी का दिखा गुस्से वाला ऐसा अंदाज VIDEO

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

22 मार्च, हैदराबाद (CRICKETNMORE)। आईपीएल के 20वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और सीएसके की टीम एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर है। स्कोरकार्ड

टॉस हारकर पहले खेलते हुए सीएसके की टीम की धीमी शुरूआत हुई है। सीएसके के दो विेकेट जल्द आउट हए गए हैं। आपको बता दें कि सीएसके की टीम ने पहले पॉवर प्ले में केवल 27 रन ही बना सके हैं। 

 

आईपीएल 2018 में पॉवर प्ले के दौरान बना यह सबसे कम स्कोर है। इसके अलावा आपको बता दें कि भुवनेश्वर कुमार ने अपनी नक्कल गेंद से एक बार फिर कमाल किया है।

 आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS 

अपनी जादूयी नक्कल गेंद पर भुवी ने शेन वॉटसन को चकमा देकर पवेलियन की राह दिखाई है। जिस नक्कल गेंद पर वॉटसन आउट हुए उस गेंद से पहले वॉटसन ने एक जबरदस्त छक्का जमाया था।

लेकिन अगली ही गेंद पर भुवी ने नक्कल गेंद पर फंसाकर शेन वॉटसन को पवेलियन भेज दिया। वॉटसन केवल 9 रन ही बना सके।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें