भुवनेश्वर कुमार ने दिखाई फुर्ती,अपनी ही गेंद पर पकड़ा दीपक हुड्डा का गजब कैच, देखें VIDEO

Updated: Sat, Apr 08 2023 09:22 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2023 के 10वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) का अपनी ही गेंद पर एक हाथ से शानदार कैच पकड़ा। हालांकि आपको बता दे कि इस ओवर की पहली ही गेंद पर दीपक ने भुवी की गेंद पर आगे बढ़कर स्ट्रैट छक्का जड़ दिया था। वहीं तेज गेंदबाज ने उन्हें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट करते हुए अपना बदला ले लिया। 

आपको बता दे कि भुवनेश्वर ने 5वें ओवर की आखिरी गेंद धीमी गति से लेंथ गेंद डाली जिसे थोड़ा अतिरिक्त उछाल मिला, हुड्डा ने बाहर निकलकर खेलने की कोशिश की और गेंद सीधे भुवी के हाथों में चली गयी। वहीं भुवनेश्वर ने एक हाथ से नीचे बाईं ओर झुकते हुए अच्छा कैच लपका। दीपक ने इस मैच में 8 गेंद में एक छक्के की मदद से 7 रन बनाये। 

इस मैच में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 121 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन राहुल त्रिपाठी ने बनाये। उन्होंने 41 गेंद में 4 चौको की मदद से धीमी गति से 35 रन की पारी खेली। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज अनमोलप्रीत सिंह ने 26 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 31 रन की पारी खेली। अब्दुल समद ने अंत में तेजी से 10 गेंद में एक चौके और 2 छक्के की मदद से 21 रन का योगदान दिया। लखनऊ की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट कुणाल पांड्या ने लिए। उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवरों में 18 रन खर्च करते हुए 3 विकेट लिए। उनके अलावा अमित मिश्रा ने 2 विकेट अपने खाते में जोड़े। वहीं रवि बिश्नोई और यश ठाकुर ने एक-एक विकेट लिए। 

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: मयंक अग्रवाल, अनमोलप्रीत सिंह (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (कप्तान), हैरी ब्रूक, वाशिंगटन सुंदर, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक, आदिल राशिद। 

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, कुणाल पांड्या, अमित मिश्रा, यश ठाकुर, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें