हैप्पी बर्थडे भुवनेश्वर कुमार: जब 19 साल की उम्र में सचिन तेंदुलकर को था थर-थर कपाया

Updated: Sun, Feb 05 2023 12:03 IST
Bhuvneshwar Kumar

Bhuvneshwar Kumar Age: 5 फरवरी 1990 को उत्तर प्रदेश के मेरठ में जन्मे Bhuvneshwar Kumar आज अपना 33 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। गेंद को स्विंग कराने में महारथ हासिल किए हुए इस गेंदबाज को दुनिया 'स्विंग किंग' के नाम से जानती है। उत्तर प्रदेश के इस लड़के ने देश-विदेश में अपने शानदार प्रदर्शन के दमपर टीम इंडिया का नाम ऊंचा किया है। भुवनेश्वर कुमार से जुड़ी एक दिलचस्प जानकारी है जिसे बेहद कम लोग जानते हैं। क्या आपको पता है कि महज 19 साल की उम्र में भुवनेश्वर कुमार ने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को शून्य पर आउट किया था।

बात साल 2008-09 के रणजी सीजन की है। सचिन तेंदुलकर उस वक्त अपनी प्राइम फॉर्म में थे जहां इंटरनेशनल क्रिकेटर्स को उन्हें आउट करने में दिक्कत हो रही थी वहीं दूसरी ओर भुवनेश्वर कुमार ने उन्हें थर-थर कपा दिया। मुंबई के खिलाफ मुकाबले में एक ऐसी गेंद फेंकी जिसपर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के पैर तक नहीं चले और वो डक पर आउट हो गए।

फर्स्ट क्लास क्रिकेट के इतिहास में पहली बार किसी गेंदबाज ने सचिन तेंदुलकर को 0 पर पवेलियन भेजा था। इस मैच के बाद से भुवनेश्वर कुमार ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और टीम इंडिया के लिए तमाम मैच जिताऊ प्रदर्शन किए।

यह भी पढ़ें: सिराज और उमरान मलिक को ट्रोल करने से पहले देख लें ये खूबसूरत तस्वीर

भुवनेश्वर कुमार के नाम टी20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने का भी रिकॉर्ड है। भुवनेश्वर कुमार ने टी20 इंटरनेशनल में 10 मेडन ओवर फेंके हैं इसके बाद नंबर जसप्रीत बुमराह का आता है जिनके नाम 9 मेडन ओवर हैं। भुवनेश्वर कुमार के ओवरऑल करियर की बात करें तो इस खिलाड़ी ने भारत के लिए अबतक 21 टेस्ट 121 वनडे और 87 टी20 मैच खेले हैं। टेस्ट में 63 वनडे में 141 और टी20 में 90 विकेट इस खिलाड़ी के नाम हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें