टीम इंडिया को बड़ा झटका, इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे से बाहर होगा ये खतरनाक खिलाड़ी

Updated: Wed, Jul 11 2018 23:31 IST
Bhuvneshwar Kumar not a certain starter for Trent Bridge ODI (Twitter)

11 जुलाई,(CRICKETNMORE)। भारत औऱ इंग्लैंड के बीच 12 जुलाई को ट्रेंट ब्रिज के मैदान पर तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले मेहमान टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है।

 

टीम के प्रमुख गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार चोटिल होकर इस मुकाबले से बाहर हो सकते हैं। रोहित शर्मा की वाइफ रितिका हैं बहुत ही प्यारी, देखें PHOTOS

आयरलैंड टी-20 सीरीज में चोटिल होने के बाद जसप्रीत बुमराह पहले ही इस सीरीज से बाहर चुके हैं। ऐसे में अगर भुवी बाहर होते हैं तो टीम इंडिया के लिए यह बड़ी मुसीबत साबित हो सकती है। वह पीठ में चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच से भी बाहर हो गए थे। 

पहले वनडे मैच की पूर्व संध्या पर जहां टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ियों ने पूरा नेट सेशन किया, जबकि भुवी ने हल्की जॉगिंग की। साथ ही उन्होंने गेंदबाजी भी नहीं की। 
अगर भुवनेश्वर इस मैच से बाहर हो सकते हैं तो उनकी जगह सिद्धार्थ कौल को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। 

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, सुरेश रैना, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल,श्रेयस अय्यर, सिद्धार्थ कौल, अक्षर पटेल, उमेश यादव, शर्दूल ठाकुर और भुवनेश्वर कुमार।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें