'सूत्रों के आधार पर अपनी धारणाएं न लिखें', मीडिया पर भड़के भुवनेश्वर कुमार

Updated: Sun, May 16 2021 12:28 IST
Image Source: Google

टीम इंडिया के स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली है। इस बीच खबर आ रही थी कि भुवनेश्वर कुमार अब सिर्फ टी-20 पर ध्यान देना चाहते है और वो टेस्ट क्रिकेट से दूरी बनाना चाहते है। इस खबर पर भुवनेश्वर कुमार ने खुद रिएक्ट किया है। 

भुवनेश्वर कुमार ने ट्वीट कर लिखा, 'मेरे बारे में कई आर्टिकल आए हैं कि मैं टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहता। स्पष्ट कर दूं कि मैंने हमेशा टीम चयन के बावजूद तीनों प्रारूपों के लिए खुद को तैयार किया है और मैं आगे भी ऐसा ही करता रहूंगा। सुझाव - कृपया 'सूत्रों' के आधार पर अपनी धारणाएं न लिखें!'

इस आर्टिकल से हुए भुवनेश्वर कुमार खफा: मीडिया में यह खबर चल रही थी कि भुवनेश्वर कुमार के एक करीबी ने एक जाने माने वेब पोर्टल से बातचीत के दौरान कहा, 'भुवनेश्वर कुमार टी-20 वर्ल्ड कप पर सारा ध्यान लगा रहे हैं। भुवनेश्वर कुमार अब टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहते।  वो लय अब छुट चुकी है।'

करीबी ने आगे कहा, 'ईमानदारी से बोलूं तो सेलेक्टर्स अब उनके अंदर 10 ओवर करने की भी भूख नहीं देखते, टेस्ट क्रिकेट तो आप भूल ही जाओ। इसमें कोई संदेह नहीं है कि इससे भारतीय टीम का नुकसान होगा, क्योंकि  अगर किसी गेंदबाज को इंग्लैंड जाना था तो वो भुवनेश्वर कुमार थे।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें