बिग बैश लीग के 11वें सीजन के शेड्यूल की हुई घोषणा, सिडनी सिक्सर्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच होगा पहला मैच

Updated: Wed, Jul 14 2021 17:34 IST
Image Source: Google

बिग बैश लीग के 11वें सीजन की शुरुआत 5 दिसंबर से होगी। सीजन का पहला मुकाबला गत चैंपियन सिडनी सिक्सर्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।

इस सीजन के लिए मैचों का कार्यक्रम बुधवार को जारी हुआ कोविड को देखते हुए मैचों के कार्यक्रम में बदलाव हो सकते है। हालांकि पिछले सीजन के मुकाबले इस बार मैचों की संख्या थोड़ी कम होगी और मैचों का दिन 59 से घटाकर 55 कर दिया गया है। इसका फाइनल मुकाबला 29 जनवरी को खेला जाएगा और तब स्कूल की छुट्टियां रहती हैं। बोर्ड को यह आशा है कि स्कूल बंद होने से दर्शकों की संख्या में इजाफा होगा।

पिछले सीजन की तरह इस बार हर टीम के लिए घरेलू और बाहरी मैच दिए गए हैं। हालांकि इस दौरान सभी को कोविड का ध्यान रखना होगा।

हालांकि विदेशी खिलाड़ियों के लिए ड्राफ्ट का प्रस्ताव एक बार फिर से स्थगित हो गया और हर टीम में तीन खिलाड़ियों को पहले जैसे साइन किया जाएगा।

इस बार सीजन की शुरुआत एशेज सीरीज के शुरू होने से तीन पहले होगी। और न्यूजीलैंड के खिलाफ वाइट-बॉल सीरीज के शुरू होने से कुछ दिन पहले ही खत्म हो जाएगी। इसका मतलब है लिमिटेड ओवर के सभी खिलाड़ी बिग बैश लिग के पूरे सीजन के लिए उपलब्ध रहेंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें