चौथे टेस्ट से पहले भारत को बड़ा झटका, बॉलिंग हैंड में लगी चोट के चलते बाहर हो सकता है यह मुख्य तेज गेंदबाज
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच नज़दीक है, लेकिन टीम इंडिया के लिए चिंता की लहरें बढ़ गई हैं। एक तेज गेंदबाज की चोट और दूसरे के फिटनेस संकट ने गेंदबाजी आक्रमण को लेकर चिंता बढ़ा दी है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट को तेज गेंदबाज़ी विकल्पों और टीम बैलेंस पर बड़ी चुनौती झेलनी पड़ सकती है।
इंग्लैंड के खिलाफ 23 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लग सकता है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह चोट के चलते इस टेस्ट से बाहर हो सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार गुरुवार को नेट्स सेशन के दौरान साई सुदर्शन के शॉट को रोकने की कोशिश में अर्शदीप के बॉलिंग हैंड पर कट लग गया। फिजियो की मदद से टांके लगाए गए और अब उनके चौथे टेस्ट में खेलने की संभावना बेहद कम है।
रिपोर्ट्स में आगे बताया गया है कि, मेडिकल टीम उनकी चोट का आकलन कर रही है और यह देखा जाएगा कि वे पांचवें टेस्ट तक फिट हो पाते हैं या नहीं। टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेटे ने भी पुष्टि की कि चोट गंभीर हो सकती है और उनकी उपलब्धता पर फैसला कुछ दिनों में लिया जाएगा।
अर्शदीप के अलावा, एक और झटका टीम को लग सकता है। तेज गेंदबाज आकाशदीप भी ग्रोइन स्ट्रेन की वजह से संदेह में हैं। उन्होंने टीम के मैनचेस्टर रवाना होने से पहले हुए नेट्स सेशन में गेंदबाजी नहीं की है।
जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट को देखते हुए अर्शदीप को डेब्यू का मौका मिलने की संभावना थी। लेकिन अब अगर अर्शदीप और आकाशदीप दोनों बाहर रहते हैं, तो भारत को प्रसिध कृष्णा पर फिर से भरोसा करना पड़ सकता है, जिन्होंने पहले दो टेस्ट में 4 पारियों में सिर्फ 6 विकेट लिए थे और काफी महंगे साबित हुए थे।
स्पिन विकल्प के तौर पर कुलदीप यादव मौजूद हैं, लेकिन कोच गौतम गंभीर की रणनीति में उनकी भूमिका को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। वहीं, टीम पहले से ही ऋषभ पंत की उंगली की चोट को लेकर परेशान है, जो लॉर्ड्स टेस्ट में विकेटकीपिंग करते समय लगी थी।
Also Read: LIVE Cricket Score
ऐसे में अब देखना होगा कि चोटों से जूझ रही टीम इंडिया मैनचेस्टर टेस्ट में कैसे उभरती है, क्योंकि सीरीज में 2-1 से पीछे चल रही टीम के लिए यह मैच करो या मरो का होगा।