साउथ अफ्रीका के लिए तगड़ा झटका, संदिग्ध एक्शन में फंसा ट्रैविस हेड को अपने वनडे डेब्यू में चित्त करने वाला यह गेंदबाज, अब होगी जांच
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज़ के बीच बड़ा झटका लगा है। टीम के एक नए खिलाड़ी ने अपने डेब्यू मैच में ट्रैविस हेड का विकेट निकाल कर सभी का ध्यान खींचा, लेकिन उसी मुकाबले के बाद उस पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं। आईसीसी ने अब इस मामले को संज्ञान में लिया है और अगला कदम जांच के बाद ही तय होगा।
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका लगा है। 31 साल के ऑफ-स्पिन ऑलराउंडर प्रेनेलेन सब्रेन को आईसीसी ने संदिग्ध बॉलिंग एक्शन के चलते रिपोर्ट कर दिया है। मंगलवार, 19 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केर्न्स में खेले गए पहले वनडे के बाद मैच ऑफिशियल्स ने उनके एक्शन पर सवाल उठाए।
प्रेनेलेन सब्रेन ने इसी मैच से वनडे डेब्यू किया था और शानदार शुरुआत की। उन्होंने अपने 10 ओवर पूरे किए, 46 रन दिए और ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज़ ट्रैविस हेड को 27 रन पर आउट कर पहला वनडे विकेट भी अपने नाम किया।
हालांकि इससे पहले प्रेनेलेन सब्रेन जुलाई 2025 में जिम्बाब्वे के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने चार विकेट झटके थे। लेकिन अब उनके एक्शन पर सवाल उठने के बाद मामला गंभीर हो गया है।
आईसीसी ने बयान जारी करते हुए कहा, "मैच ऑफिशियल्स ने प्रेनेलेन सब्रेन के बॉलिंग एक्शन पर संदेह जताया है। अब उन्हें आईसीसी मान्यता प्राप्त टेस्टिंग फैसिलिटी में इंडिपेंडेंट अस्सेसमेंट से गुजरना होगा।"
ऐसे में जाहिर है कि जब तक जांच पूरी नहीं होती और उन्हें क्लियरेंस नहीं मिल जाता, तब तक प्रेनेलेन सब्रेन इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। सब्रेन के क्रिकेट करियर की बात करें तो इस खिलाड़ी ने खेले गए 78 फस्ट कलास मैचों में 27.8 की ओसत से 251 विकेट झटके हैं।
Also Read: LIVE Cricket Score
वहीं मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए एडन मार्करम, बावुमा और ब्रीट्ज़के की शानदार पारियों की बदौलत 296 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया कप्तान मिचेल मार्श के 88 रन के बावजूद 198 पर ढेर हो गई। इस हार के पीछे सबसे बड़ी वजह रहे केशव महाराज, जिन्होंने घातक गेंदबाज़ी करते हुए 33 रन देकर 5 विकेट झटके और अपनी टीम को 98 रन की शानदार जीत दिलाई।