साउथ अफ्रीका के लिए बड़ा झटका! Nandre Burger मैच के बीच में हुए चोटिल, मैदान छोड़कर जाना पड़ा बाहर

Updated: Wed, Dec 03 2025 18:56 IST
Image Source: X

Nandre Burger Injury Update: रायपुर वनडे के दौरान साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका लगा, जब तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर अचानक ओवर के बीच चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए। यह चोट इसलिए और चिंता बढ़ाती है क्योंकि बर्गर हाल ही में लंबी चोट से लौटे थे। उनकी इंजरी ने प्रोटियाज़ की गेंदबाजी प्लानिंग को मुश्किल में डाल सकती है।

रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में बुधवार(3 दिसंबर) को खेले जा रहे दूसरे वनडे में साउथ अफ्रीका टीम के लिए एक बड़ा संकट खड़ा हो गया। टीम इंडिया के खिलाफ मैच के बीच में तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर चोटिल हो गए और अचानक मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा।

ये घटना तब हुई जब 39वें ओवर के दौरान विराट कोहली ने उनकी गेंद को कवर की दिशा में खेलकर एक रन लिया। इसके बाद बर्गर अपने रन-अप पर लौटे, लेकिन रन-अप पर आते ही उनके चेहरे पर दर्द साफ झलकने लगा। कुछ ही पल में वे लंगड़ाते हुए पिच पर चले आए और दाहिने घुटने को पकड़कर वहीं रुक गए।

साउथ अफ्रीका के फिजियो तुरंत मैदान पर पहुंचे और जांच के बाद बर्गर को मैदान से बाहर ले जाया गया। वे अपना ओवर भी पूरा नहीं कर पाए और कप्तान टेम्बा बावुमा को मजबूरन एडेन मार्कराम से ओवर पूरा कराना पड़ा।

सबसे बड़ी चिंता यह है कि बर्गर अभी हाल ही में लोअर बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर की लंबी चोट से उबरकर 9 महीने बाद मैदान में लौटे थे। शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि उनकी चोट हैमस्ट्रिंग या निचले हिस्से (लोअर बैक) से जुड़ी हो सकती है। इएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल उनकी पूरी मेडिकल जांच चल रही है और इंजरी गंभीर हो सकती है।

इस चोट से साउथ अफ्रीका की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं क्योंकि कागिसो रबाडा पहले से ही रिप इन्जरी के चलते बाहर चल रहे हैं और गेंदबाजी विभाग में यह दूसरा बड़ा झटका टीम की प्लानिंग बिगाड़ सकता है। वहीं मैदान से बाहर जाने से पहले बर्गर ने 6.1 ओवर में 43 रन दिए और रोहित शर्मा (14) का बड़ा विकेट भी लिया था।

Also Read: LIVE Cricket Score

दूसरी ओर, भारतीय बल्लेबाज़ों ने रायपुर वनडे में जमकर रन बरसाए। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 358 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। विराट कोहली ने 93 गेंदों पर शानदार 102 रन ठोके, जबकि ऋतुराज गायकवाड़ ने 83 गेंदों में 105 रन की पारी खेली। कप्तान केएल राहुल ने 66* रन की नाबाद पारी खेली और पारी को मजबूत अंत दिया। जबकि साउथ अफ्रीका के लिए इस पारी में नांद्रे बर्गर के अलावा मार्को यान्सेन ने 2 विकेट और लुंगी एंगिडी को भी 1 सफलता मिली।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें