IPL शुरू होने से पहले ही लखनऊ टीम को झटका, अब कौन संभालेगा जिम्मा?

Updated: Sat, Mar 22 2025 19:08 IST
IPL शुरू होने से पहले ही लखनऊ टीम को झटका, अब कौन संभालेगा जिम्मा?
Image Source: Google

आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले ही लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खेमे में टेंशन हाई है। जहां बाकी टीमें अपनी प्लेइंग इलेवन को सेट करने में जुटी हैं, वहीं LSG अपनी चोटिल गेंदबाजी यूनिट को लेकर माथा पीट रही है। टीम का पहला मुकाबला 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ विशाखापट्टनम में है, लेकिन उससे पहले ही उनकी बॉलिंग लाइन-अप बुरी तरह से चोटों की मार झेल रही है।

पिछले सीजन में अपनी स्पीड और धारदार बॉलिंग से सबको चौंकाने वाले मयंक यादव इस बार पहले हाफ से ही बाहर हैं। एक्सप्रेस स्पोर्ट्स की रिपोर्ट्स की मानें तो मयंक 15 अप्रैल से पहले मैदान में वापसी नहीं कर पाएंगे। इसका मतलब साफ है कि टीम को अपने शुरुआती 7 मुकाबलों में बिना मयंक के उतरना होगा। याद दिला दें, मयंक को पिछले सीजन में स्ट्रेस फ्रैक्चर की समस्या हुई थी, जिसके बाद से वो लगातार फिटनेस से जूझ रहे हैं।

यहां मुसीबत खत्म नहीं होती, एक्सप्रेस स्पोर्ट्स के अनुसार LSG के तेज गेंदबाज मोहसिन खान का पूरा सीजन भी खतरे में है। ACL इंजरी की वजह से वो टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। ऐसे में टीम ने शार्दुल ठाकुर पर दांव खेला है। वैसे तो शार्दुल को इस बार के मेगा ऑक्शन में किसी टीम ने नहीं खरीदा था, लेकिन अब लखनऊ की टीम ने उन्हें अपने स्क्वॉड में जोड़ने का प्लान तैयार कर लिया है। आधिकारिक एलान होना बाकी है, लेकिन शार्दुल कई दिनों से LSG के कैंप में प्रैक्टिस करते देखे गए हैं।

जिन्हें उम्मीद थी कि कम से कम आवेश खान और आकाश दीप फ्रंटलाइन बॉलिंग संभाल लेंगे, उनके लिए भी बुरी खबर है। दोनों तेज गेंदबाज पहले तीन मैचों के लिए टीम से बाहर रहेंगे। कहा जा रहा है कि दोनों खिलाड़ी अभी रिकवरी मोड में हैं और एनसीए में रिहैब कर रहे हैं।

गेंदबाजी डिपार्टमेंट की हालत देखकर साफ है कि शुरुआती मुकाबलों में लखनऊ सुपर जायंट्स को अपनी बैटिंग पर ज्यादा भरोसा करना होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें