2023 वर्ल्ड कप को लेकर आई बड़ी खबर,भारत नहीं इस देश में पाकिस्तान क्रिकेट टीम खेल सकती है मैच

Updated: Wed, Mar 29 2023 18:32 IST
Image Source: Google

2023 का वनडे वर्ल्ड कप भारत में इस साल अक्टूबर-नवंबर महीने में खेला जाएगा। वहीं खबरें आ रही है कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते मेहमान टीम अपने मैच बांग्लादेश में खेल सकती हैं। इस चीज को लेकर पिछले सप्ताह ICC की बैठकों में चर्चा की गई थी, जिसमें हाइब्रिड एशिया कप मॉडल को एक समाधान के रूप में देखा गया था। पाकिस्तान एशिया कप की मेजबानी कर रहा है लेकिन भारत अपने मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा।

यह विचार दुबई में बोर्ड की बैठकों के दौरान सामने आया, जहां एशिया कप में भारत की उपस्थिति - और फलस्वरूप विश्व कप में पाकिस्तान की उपस्थिति - दोनों सदस्यों के एजेंडे के पॉइंट्स थे। इस मामले पर कोई औपचारिक चर्चा नहीं हुई है, लेकिन पीसीबी यह बताना चाहता है कि एशिया कप में भारत के पाकिस्तान में नहीं खेलने से आईसीसी की चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) पर असर पड़ सकता है। आपको बता दे कि  चैंपियंस ट्रॉफी फरवरी 2025 में पाकिस्तान में खेली जानी है। 

एशियाई क्रिकेट परिषद (Asian Cricket Council) एक ऐसे हाइब्रिड मॉडल पर विचार करने के लिए सहमत हो गई है जो टूर्नामेंट को पाकिस्तान में आयोजित करने की अनुमति देगा लेकिन भारत के मैच न्यूट्रल वेन्यू पर होंगे। हालांकि इसको अभी फाइनल नहीं किया गया है। न्यूट्रल वेन्यू में संयुक्त अरब अमीरात, ओमान, श्रीलंका और इंग्लैंड भी शामिल हैं। भारत-पाकिस्तान के मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे और भारत के फाइनल में पहुंचने पर फाइनल भी न्यूट्रल वेन्यू पर होगा। 

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

इस हाइब्रिड मॉडल को वर्ल्ड कप में भी लागू किया जा सकता है। वर्ल्ड कप  5 अक्टूबर से भारत में दस स्थानों पर खेला जाना है। हालांकि पीसीबी कुछ समय से कह रहा है कि उस इवेंट में उनकी भागीदारी इस बात पर निर्भर है कि भारत एशिया कप को लेकर क्या फैसला करता है। अब भारत पाकिस्तान जाकर एशिया कप खेलेगा या  न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा ये आने वाले कुछ समय में पता ही चल जाएगा। वहीं वनडे वर्ल्ड कप में अभी थोड़ा समय है उस पर भी तस्वीर आने वाले समय में साफ़ हो जाएगी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें