ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ जीत से कोहली के नाम हुआ बड़ा रिकॉर्ड, विंडीज के इस दिग्गज कप्तान को पछाड़ा

Updated: Tue, Aug 17 2021 16:13 IST
Cricket Image for ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ जीत से कोहली के नाम हुआ बड़ा रिकॉर्ड, विंडीज के इस द (Image Source: Google)

भारतीय क्रिकेट टीम ने लॉर्डस मैदान पर पांच मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की। यह कप्तान के रूप में लॉर्डस में विराट कोहली की पहली टेस्ट जीत भी थी। विराट ऐसा करने वाले कपिल देव (1986) और एमएस धोनी (2014) के बाद अब केवल तीसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं।

भारतीय कप्तान ने इस प्रारूप (37) में एक कप्तान के रूप में सबसे अधिक जीत दर्ज की और विंडीज के महान कप्तान क्लाइव लॉयड को पीछे छोड़ दिया।

रिकॉर्ड के मुताबिक लॉर्डस में भारत और इंग्लैंड के बीच कुल 19 बार आमना-सामना हुआ है। कुल मिलाकर, इंग्लैंड ने 12 मैच जीते हैं, जबकि भारत 3 में विजेता बना है। शेष चार मुकाबले बेनतीजा रहे हैं।

2014 में, इशांत शर्मा (7/74) के शानदार प्रयास ने भारतीय टीम को इस प्रतिष्ठित स्टेडियम में एक प्रसिद्ध जीत दर्ज करने में मदद की थी। हालांकि चार साल बाद इंग्लैंड ने भारत को पारी और 159 रन से हराकर हार का बदला लिया।

लॉर्डस अब तीन जीत के साथ पोर्ट ऑफ स्पेन, किंग्स्टन और एसएससी (कोलंबो) के साथ भारत का दूसरा सबसे सफल विदेशी टेस्ट स्थल बन गया है, जबकि मेलबर्न चार जीत के साथ सर्वश्रेष्ठ बना हुआ है।

 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें