IPL 2025 फाइनल को लेकर आया बड़ा अपडेट, कोलकाता की जगह अहमदाबाद बन सकता है नया वेन्यू

Updated: Sun, May 11 2025 21:54 IST
Image Source: Google

IPL 2025 का फाइनल अब ईडन गार्डन्स(Eden Gardens) की बजाए अहमदाबाद(Ahmedabad) में हो सकता है। भारत-पाक सीमा पर तनाव के कारण लीग एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दी गई थी। अब 16 या 17 मई से टूर्नामेंट दोबारा शुरू हो सकता है। वहीं, बारिश की आशंका के चलते BCCI कोलकाता से फाइनल शिफ्ट करने पर विचार कर रही है

IPL 2025 का फाइनल अब कोलकाता की जगह कहीं और हो सकता है। ईडन गार्डन्स में फाइनल होना तय था क्योंकि पिछले सीजन KKR ने खिताब जीता था। लेकिन अब मौसम और सुरक्षा के कारण इसकी जगह बदली जा सकती है।

PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI इस फैसले पर इसलिए विचार कर रहा है क्योंकि एक तो भारत-पाक सीमा पर हालात बिगड़े हैं, और दूसरा कोलकाता में मौसम का मिजाज भरोसेमंद नहीं दिख रहा।

दरअसल, 9 मई को BCCI ने IPL को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया था। कुल 57 मैच खेले जा चुके हैं और अब सिर्फ 12 लीग मैच और 4 प्लेऑफ बचे हैं। BCCI का फोकस अब इस पर है कि कैसे जल्दी से जल्दी टूर्नामेंट को फिर से शुरू किया जाए और सभी फ्रेंचाइज़ियों को इससे जुड़ी अपडेट दे दी जाए।

BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने खुद बताया, "अभी कोई फाइनल फैसला नहीं हुआ है। लेकिन हम लगातार फ्रेंचाइज़ियों, IPL चेयरमैन और बाकी सभी से बात कर रहे हैं ताकि टूर्नामेंट को जल्दी फिर से शुरू किया जा सके।"

प्लेऑफ के लिए क्वालिफायर 1 और एलिमिनेटर अपने तय वेन्यू पर ही होंगे, लेकिन फाइनल को लेकर कोलकाता पर अब खतरा मंडरा रहा है। सूत्रों के मुताबिक अगर बारिश की संभावना बनी रहती है, तो मैच को अहमदाबाद शिफ्ट कर दिया जाएगा।

एक और बड़ी अपडेट ये है कि टूर्नामेंट अब 16 या 17 मई से लखनऊ से फिर से शुरू हो सकता है। सभी टीमों को अपने-अपने खिलाड़ियों को वापस बुलाने का मैसेज दे दिया गया है।

जहां एक तरफ लखनऊ को तैयार किया जा रहा है, वहीं दिल्ली और धर्मशाला अब कोई मैच होस्ट नहीं करेंगे क्योंकि वहां से IPL का सारा सेटअप हटा लिया गया है। BCCI सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने कहा है कि सरकार की मंजूरी भी ली जाएगी और सभी स्टेकहोल्डर्स, फ्रेंचाइज़ी, ब्रॉडकास्टर, स्पॉन्सर और स्टेट असोसिएशन से बातचीत के बाद ही अगला प्लान सामने लाया जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें