IPL 2026 की तारीखों पर आई बड़ी अपडेट सामने, मार्च में इस दिन से हो सकती है लीग की शुरुआत
आईपीएल 2026 को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। IPL के सीईओ ने फ्रेंचाइज़ियों को बताया है कि लीग की शुरुआत 26 मार्च से हो सकती है और फाइनल 31 मई तक खेला जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक ऑक्शन से ठीक पहले इस टाइमलाइन की पुष्टि की गई है।
IPL 2026 को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। क्रिकबज की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, इंडियन प्रीमियर लीग का 19वां सीजन 26 मार्च से 31 मई 2026 तक खेला जा सकता है। IPL के सीईओ हेमंग अमीन ने यह टाइमलाइन अबू धाबी में हुई फ्रेंचाइज़ी ओनर्स की मीटिंग के दौरान साझा की, जो सोमवार (15 दिसंबर) को IPL 2026 मिनी ऑक्शन से ठीक पहले आयोजित हुई।
हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि टूर्नामेंट का पहला मुकाबला किस वेन्यू पर खेला जाएगा। आमतौर पर IPL का ओपनिंग मैच डिफेंडिंग चैंपियन के होम ग्राउंड पर होता है, लेकिन बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। ऐसे में BCCI किसी दूसरे मैदान पर भी पहला मैच कराने पर विचार कर सकता है।
इसी बीच रिपोर्ट के मुताबिक BCCI ने IPL 2026 मिनी ऑक्शन से पहले प्लेयर लिस्ट में कुछ नए नाम भी जोड़े हैं। इसमें घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे अभिमन्यु ईश्वरन का नाम भी शामिल है। ईश्वरन अब ऑक्शन लिस्ट में शामिल 360वें खिलाड़ी होंगे।
रिपोर्ट के अनुसार, लेट एंट्री पाने वाले खिलाड़ियों में भारत के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, न्यूज़ीलैंड और जिम्बाब्वे के खिलाड़ी भी शामिल हैं। इन नए 19 नामों के जुड़ने के बाद कुल 369 खिलाड़ी ऑक्शन पूल में होंगे, जिनमें से फ्रेंचाइज़ियां अधिकतम 77 खिलाड़ियों को खरीद सकेंगी।
IPL 2026 मिनी ऑक्शन में लेट एंट्री पाने वाले खिलाड़ी
मणि शंकर मुरा सिंह (टीसीए), वीरनदीप सिंह (मलेशिया), चामा मिलिंद (एचवाईसीए), केएल श्रीजीथ (केएससीए), ईथन बॉश (दक्षिण अफ्रीका), क्रिस ग्रीन (ऑस्ट्रेलिया), स्वस्तिक चिकारा (यूपीसीए), राहुल राज नमाला (सीएयू), विराट सिंह (जेएससीए), त्रिपुरेश सिंह (एमपीसीए), काइल वेरेन (दक्षिण अफ्रीका), ब्लेसिंग मुज़राबानी (जिम्बाब्वे), बेन सीयर्स (न्यूज़ीलैंड), राजेश मोहंती (ओसीए), स्वस्तिक सामल (ओसीए), सारांश जैन (एमपीसीए), सूरज संगाराजू (एसीए) और तनमय अग्रवाल (एचवाईसीए)।
Also Read: LIVE Cricket Score
अब सभी की निगाहें 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने वाले IPL 2026 मिनी ऑक्शन पर टिकी हैं, जहां टीमों की रणनीति और बड़े दांव देखने को मिल सकते हैं।