श्रीसंत की वाइफ ने बीसीसीआई को लिखा ओपेन लेटर , मैच फीक्सिंग को लेकर बताई सच्चाई

Updated: Wed, Nov 28 2018 12:50 IST
Twitter

28 नवंबर। बिग बॉस 12 में पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत ने अपने ऊपर लगे मैच फीक्सिंग के आरोप को लेकर खुलासा किया और खुद को बेकसूर बताया। श्रीसंत ने कहा कि उन्हें फंसाया गया उन्होंने कभी भी मैच फीक्सिंग नहीं की थी। स्कोरकार्ड

बिग बॉस के एपिसोड में श्रीसंत इस बारे में बात करते हुए इमोशनल हो गए और सभी के सामने रोने लगे। श्रीसंत ने कहा कि जब उनके ऊपर ऐसे आरोप लगे थे तो वो बिल्कुल विचलित हो गए और एक दफा उन्होंने आत्मदाह करने के बारे में भी सोचा था।

बिग बॉस में अपनी बात रखने के बाद सोशल साइट्स पर श्रीसंत की वाइफ भुवनेश्वरी श्रीसंत ने बीसीसीआई को एक ओपेन लेटर लिखा है और श्रीसंत के मैच फीक्सिंग के मामले को लेकर पूरी कहानी लिखी है।

स्कोरकार्ड

भुवनेश्वरी ने लिखा है कि भुवी ने साल 2013 के उस मैच में अपने तरफ से कोई भी घटिया काम नहीं किया था और ना ही मैच फीक्स करी थी। उनपर लगाया गया आरोप सरासर झुठ है।

भुवनेश्वरी ने बीसीसीआई ने अनुरोध किया है कि उनपर लगाए गए झुठे आरोप से उन्हें बरी किया जाए और फिर से उनके पहले प्यार क्रिकेट में वापस लौटने के लिए उन्हें प्रेरणा दें।

यहां पढ़े पूरी कहानी►

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें