धोनी ने कर दिया ऐलान, कोहली और सचिन में कौन है बेहतर..

Updated: Mon, Oct 24 2016 20:28 IST
धोनी ने कर दिया ऐलान, कोहली और सचिन में कौन है बेहतर.. ()

24 अक्टूबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE) मोहाली में तीसरे वनडे में कोहली और धोनी ने मिलकर भारत को जीत दिलाई। तीसरे वनडे में जहां कोहली ने वनडे करियर का 26वां शतक जमाया चतो वहीं धोनी ने लगभग 1 साल के बाद वनडे क्रिकेट में अर्धशतक जमाने में कामयाब हुए।

सचिन को पीछे छोड़ विराट बने किंग कोहली

तीसरे वनडे में कोहली में मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला। मैच के बाद कोहली के बारे में धोनी ने कहा कि कोहली के साथ बल्लेबाजी करने से काफी फायदा हुआ। धोनी ने कोहली की तुलना महान सचिन से किए जाने को लेकर कहा कि..

भारतीय चयनकार्ताओं ने युवराज सिंह को दिया धोखा, किे ऐसा व्यवहार

“भारतीय क्रिकेट में ये बहुत बड़ी समस्या है कि क्रिकेट पंडित तुरंत ही तुलना करने लग पड़ते हैं। कोई ये नहीं सोचता कि पहले के गेम और आज के गेम में कितना बदलाव आया है।“

धोनी के फैन्स को "रील धोनी" ने दी बड़ी चुनौती, ऐसा कर सुशांत ने साबित किया वो हैं धोनी के जबरा फैन

आपको बता दें कि कोहली ने तीसरे वनडे में शतक जमाते ही वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से 26 शतक जमाने वाले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। इस मामले में कोहली ने सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

VIDEO: जब लाइव मैच के दौरान रोहित शर्मा और केदार जाधव मे लगाए ठुमके

गौरतलब है कि सचिन ने वनडे में अपना 26वां शतक 247वीं पारी में बनाया था तो वहीं कोहली ने ऐसा कारनामा केवल 166वीं पारी में ही कर दिखाया है।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें