T20 Blast में दिखा गजब नजारा, मैच जीतने के लिए एक नहीं दो बल्लेबाज जान बूझकर हुए रिटायर्ड आउट; देखें VIDEO
क्रिकेट मैच के दौरान कई बार ऐसी घटनाएं देखने को मिली है, जो नियमों के अनुसार तो ठीक होती है, लेकिन खेल भावना को कहीं ना कहीं चोट पहुंचाती है। हाल ही में एक ऐसी ही घटना इंग्लैंड में खेले जा रहे टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में भी घटी जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। दरअसल, बर्मिंघम और नॉटिंघमशायर के बीच खेले गए मुकाबले में एक नहीं बल्कि दो-दो बल्लेबाज़ों ने अपनी टीम को जीत दिलवाने के लिए रिटायर्ड आउट होने का फैसला किया।
बर्मिंघम और नॉटिंघमशायर के बीच खेला गया मुकाबला बारिश के कारण 8-8 ओवर का कर दिया गया था, जिसके बाद पहले बर्मिंघम के बल्लेबाज़ कार्लोस ब्रेथवेट ने 11 गेंदों पर 17 रन बनाने के बाद आखिरी ओवर की पहली गेंद फेंके जाने से पहले रिटायर्ड आउट होकर सेम हैन को बल्लेबाज़ी सौंपने का फैसला किया।
हालांकि उनकी योजना बिल्कुल भी काम नहीं आई और सैम हैन को अंतिम ओवर की एक गेंद तक खेलना का मौका नहीं मिला। 8वें ओवर में एलेक्स डेविस ने 4 गेंद खेलकर 14 रन बनाए, वहीं क्रिस बेनजामिन ने दो गेंदों पर एक चौका जड़कर दूसरी पर अपना विकेट गंवा दिया।
इसके बाद नॉटिंघमशायर 99 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी थी, जिसके दौरान उन्हें जीत दर्ज करने के लिए आखिरी गेंद पर 3 रनों की दरकार थी। ऐसे में एक बार फिर खिलाड़ी को बेवज़ह ही रिटायर्ड आउट होता देखा गया।
इस बार नॉटिंघमशायर के बैटर समित पटेल ने रिटायर्ड आउट होकर पवेलियन लौटने का फैसला किया, जिसके बाद केल्विन हैरिसन मैदान पर उतरे। समित पटेल ने रिटायर्ड आउट होने का फैसला इस वज़ह से लिया था क्योंकि अंतिम गेंद पर जीत के लिए 3 रनों की दरकार थी और हैरिसन ऐसे मौके पर समित पटेल से ज्यादा तेज दौड़ लगा सकते थे।
हालांकि, इस बार भी यह आईडिया फ्लॉप साबित हुआ। दरअसल, बर्मिंघम के गेंदबाज़ की सटीक यॉर्कर पर बल्लेबाज़ अच्छा शॉट नहीं लगा सका जिसके कारण वह गेंद सर्किल से भी बाहर नहीं गई। ऐसे में नॉटिंघमशायर की टीम मुकाबला 1 रन से जीत लिया।
ये भी पढ़े: 'जब हमें उनसे रनों की जरूरत होती है वो आउट हो जाते हैं', विराट, रोहित और केएल राहुल पर भड़के कपिल देव