'अगर पाकिस्तान T20 वर्ल्ड कप में भारत को हरा देता है तो उनके लिए Blank Cheque तैयार है'

Updated: Thu, Oct 07 2021 17:01 IST
Blank cheque is ready for pakistan cricket board if they beat Indian in t20 world cup (Image Source: Google)

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 17 अक्टूबर से होगी। इस दौरान जिस मुकाबले पर सबकी नजर है वो 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच है।

इस बड़े मुकाबले से पहले एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक रिपोर्ट फाइल की है जिसमें यह लिखा है कि अगर टी-20 वर्ल्ड कप के इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम भारत को हरा देगी तो उन्हें किसी Investor ने ब्लैंक चेक भरने देने के लिए वादा किया है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज राजा ने कहा है कि पाकिस्तान के लिए 50% फंडिंग आईसीसी करता है और आईसीसी की 90% फंडिंग भारत करता है। इस हालत में अगर भारत आईसीसी को पैसे देना बंद कर देता है तो हो सकता है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड डूब जाए।

रमीज राजा ने कहा,"एक बड़े इन्वेस्टर ने कहा है कि अगर टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम भारत को हरा देती है तो पीसीबी को एक ब्लैंक चेक लिए तैयार रहना चाहिए।"

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

रमीज राजा ने इस बात पर भी जोर दिया कि अगर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आर्थिक तौर पर मजबूत रहता है तो कोई भी इंटरनेशनल टीम किसी भी सीरीज के अपने कदम पीछे नहीं खिचेगी। उन्होंने कहा कि उनकी जिम्मेदारी है कि वो बाबर आजम की टीम और पाकिस्तान के क्रिकेट को और बेहतर दिशा दे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें