आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 17 अक्टूबर से होगी। इस दौरान जिस मुकाबले पर सबकी नजर है वो 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच है।

Advertisement

इस बड़े मुकाबले से पहले एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक रिपोर्ट फाइल की है जिसमें यह लिखा है कि अगर टी-20 वर्ल्ड कप के इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम भारत को हरा देगी तो उन्हें किसी Investor ने ब्लैंक चेक भरने देने के लिए वादा किया है।

Advertisement

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज राजा ने कहा है कि पाकिस्तान के लिए 50% फंडिंग आईसीसी करता है और आईसीसी की 90% फंडिंग भारत करता है। इस हालत में अगर भारत आईसीसी को पैसे देना बंद कर देता है तो हो सकता है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड डूब जाए।

रमीज राजा ने कहा,"एक बड़े इन्वेस्टर ने कहा है कि अगर टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम भारत को हरा देती है तो पीसीबी को एक ब्लैंक चेक लिए तैयार रहना चाहिए।"

रमीज राजा ने इस बात पर भी जोर दिया कि अगर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आर्थिक तौर पर मजबूत रहता है तो कोई भी इंटरनेशनल टीम किसी भी सीरीज के अपने कदम पीछे नहीं खिचेगी। उन्होंने कहा कि उनकी जिम्मेदारी है कि वो बाबर आजम की टीम और पाकिस्तान के क्रिकेट को और बेहतर दिशा दे।

Advertisement

लेखक के बारे में

Shubham Shah
Read More
ताजा क्रिकेट समाचार