IPL 2026 से पहले राजस्थान को झटका! संजू सैमसन ने फ्रेंचाइज़ी छोड़ने की जताई इच्छा, सामने आई बड़ी खबर

Updated: Thu, Aug 07 2025 18:36 IST
Image Source: Google

Sanju Samson Expresses Desire To Leave RR: आईपीएल 2026 से पहले राजस्थान रॉयल्स के खेमे से एक बड़ा झटका देने वाली खबर सामने आई है। टीम के कप्तान और पिछले कई सालों से फ्रेंचाइज़ी का चेहरा बने संजू सैमसन ने खुद को टीम से रिलीज़ या ट्रेड करने की औपचारिक मांग कर दी है। जी हां, क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसन अब राजस्थान रॉयल्स के साथ आगे नहीं खेलना चाहते।

दरअसल, आईपीएल 2025 सीज़न रॉयल्स के लिए कुछ खास नहीं रहा और इस खराब प्रदर्शन के बाद टीम के अंदर माहौल कुछ ठीक नहीं बताया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक सैमसन ने फ्रेंचाइज़ी मैनेजमेंट को साफ-साफ कह दिया है कि उन्हें या तो किसी और टीम के साथ ट्रेड किया जाए या रिलीज़ कर दिया जाए ताकि वे मिनी ऑक्शन में अपना नाम डाल सकें।

क्रिकबज की रिपोर्ट का तो ये भी कहना है कि सैमसन के परिवार की ओर से भी ये बात सार्वजनिक तौर पर कही गई है कि संजू अब राजस्थान रॉयल्स में बने नहीं रहना चाहते। अब पिछले कुछ समय से खबरें यह भी हैं कि संजू सैमसन को लेकर सबसे ज़्यादा दिलचस्पी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने दिखाई है। सीएसके ने बाकायदा सभी फ्रेंचाइज़ियों से संभावित ट्रेड को लेकर बातचीत भी की है। लेकिन दिक्कत ये है कि सीएसके अपनी पॉलिसी के चलते किसी भी प्लेयर को रिलीज़ नहीं करना चाहती, जिससे डायरेक्ट ट्रेड संभव नहीं हो पा रहा।

सैमसन की वैल्यू भी कोई छोटी-मोटी नहीं है, राजस्थान ने उन्हें पिछले साल ₹18 करोड़ में रिटेन किया था। ऐसे में सिर्फ कैश में वन-वे डील राजस्थान के लिए भी आसान नहीं है। सीएसके के अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल उनका सबसे बड़ा दांव ये है कि सैमसन खुद को नीलामी में डालें, और वहां से वे उन्हें खरीदने की कोशिश करें।

खबरों की मानें तो संजू सैमसन खुद को ओपनिंग स्लॉट में देखना चाहते थे और अपने बैटिंग पोज़िशन पर आज़ादी भी चाहते थे। लेकिन यशस्वी जायसवाल और उभरते बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी की मौजूदगी ने ये स्पेस संजू के लिए सीमित कर दिया। इस वजह से सैमसन को उनकी पसंदीदा भूमिका नहीं मिल पा रही थी, जिससे मतभेद और गहराते चले गए।

Also Read: LIVE Cricket Score

संजू सैमसन अब तक कुल 177 आईपीएल मैच खेल चुके हैं, जिनमें से 149 उन्होंने राजस्थान के लिए खेले हैं। कप्तान के तौर पर उन्होंने टीम की अगुआई 67 मैचों में की है और 2022 में टीम को फाइनल तक पहुंचाया था। हालांकि आईपीएल 2025 में वो कुछ मैचों से चोट के चलते बाहर रहे और रियान पराग ने टीम की कप्तानी की थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें