'सानिया मिर्जा ने तोड़ा था हैदराबादी लड़की का घर, शोएब मलिक पहले से शादीशुदा थे', बॉलीवुड एक्टर ने कसा तंज

Updated: Mon, Dec 12 2022 16:20 IST
shoaib malik and sania mirza

shoaib malik and sania mirza: सोशल मीडिया पर काफी टाइम से ये खबरें चल रही हैं कि पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेकटर शोएब मलिक (shoaib malik) और सानिया मिर्जा (sania mirza) के बीच तलाक होने वाला है। इस मामले में अब तक शोएब मलिक या फिर सानिया मिर्जा की तरफ से किसी तरह का कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया गया है बावजूद इसके अटकलों का बाजार गर्म है। इस बीच बॉलीवुड एक्टर और फेमस क्रिटिक कमाल आर खान उर्फ केआरके ने ट्वीट कर इस पूरे मामले में सानिया मिर्जा को कसूरवार ठहराया है।

केआरके ने ट्वीट कर लिखा, 'सानिया मिर्जा ने हैदराबादी लड़की आयशा सिद्दीकी का घर तोड़ा था! शोएब मलिक आयशा के साथ पहले से ही शादीशुदा थे। और शोएब अख्तर ने सानिया से शादी करने के लिए उन्हें 3 दिन पहले ही तलाक दिया था। कर्मा बिच है। अब सानिया के साथ भी ऐसा ही हुआ, जबकि शोएब ने उन्हें तलाक दे दिया है।'

ऐसा पहली बार नहीं है कि केआरके अपने ट्वीट को लेकर सुर्खियों में आए हों। इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के बारे में कई भद्दी टिप्पणियां करके केआरके ने फैंस का ध्यान खींचा था। बता दें कि ये भी अफवाहें उड़ रही हैं कि कि शोएब ने सानिया को धोखा देकर पाकिस्तानी मॉडल आयशा उमर के साथ रिलेशनशिप रखा हुआ है।

यह भी पढ़ें: WTC Points Table: पाकिस्तान का टूटा सपना, जानें भारत के फाइनल में पहुंचने का गणित

दोनों की साथ में कई कोजी तस्वीरें सामने आई थीं जिसको देखने के बाद इस तरह की अफवाहों ने जन्म लिया था। हालांकि, आयशा ने इस मामले पर बोलते हुए कहा है कि वो सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। वहीं शोएब मलिक ने इस पूरे मामले पर बोलते हुए कहा था, 'ये हमारा पर्सनल मैटर है। इस सवाल का जवाब ना तो मैं और ना ही मेरी पत्नी देने वाली हैं। इस टॉपिक को छोड़ दो।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें