ये क्या कर बैठे शाहिद कपूर ? अंडर-19 टीम को बधाई देने के चक्कर में हो गया 'Blunder'
भारतीय U19 टीम ने रविवार 5 फरवरी को एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में ICC U19 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर रिकॉर्ड पांचवीं बार खिताब जीत लिया। ये खिताब और भी खास था क्योंकि भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में बिना कोई मैच हारे ट्रॉफी जीतने में सफल रही।
भारतीय युवा टीम की इस जीत के बाद दुनियाभर से बधाई देने वालों का तांता लग गया। इसी कड़ी में बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर ने भी भारतीय अंडर-19 टीम को बधाई दी। हालांकि, बधाई देते वक्त शाहिद ने एक बड़ी गलती कर दी जिसके चलते उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा।
दरअसल, शाहिद ने पांचवीं बार U19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम की बजाय 2018 में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाले कप्तान पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, आदि की तस्वीर शेयर कर दी जिसके बाद उनकी जमकर ट्रोलिंग शुरू हो गई। हालांकि, गलती का एहसास होने के बाद उन्होंने अपनी स्टोरी को डिलीट कर दिया लेकिन तब तक यूजर्स ने पहले ही उसका स्क्रीनशॉट ले लिया था।
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
इस बीच, कई फैंस ने शाहिद की जमकर क्लास लगाते हुए कहा कि शाहिद कपूर ने आने वाली जर्सी मूवी में एक क्रिकेटर की भूमिका निभाई है, लेकिन इसके बावजूद इतनी बड़ी गलती, कम से कम उन्हें खेल का कुछ बुनियादी ज्ञान होना चाहिए था।