WATCH: स्टेज पर भिड़े बॉलीवुड और क्रिकेट के किंग, शाहरुख ने विराट से करवाया खास डांस

Updated: Sat, Mar 22 2025 20:32 IST
WATCH: स्टेज पर भिड़े बॉलीवुड और क्रिकेट के किंग, शाहरुख ने विराट से करवाया खास डांस
Image Source: X

IPL 2025 की ओपनिंग सेरेमनी में इस बार कुछ ऐसा हुआ, जिसने फैंस के दिल जीत लिए। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में जब बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और क्रिकेट के किंग विराट कोहली एक साथ स्टेज पर आए, तो माहौल ही बदल गया। शाहरुख ने शानदार अंदाज में सेरेमनी को होस्ट किया और अपनी जबरदस्त एनर्जी और दिल छू लेने वाली बातें कहकर समां बांध दिया। लेकिन असली धमाका तब हुआ जब उन्होंने विराट को स्टेज पर बुलाया और उन्हें 22 गज का किंग’ कहकर इंट्रोड्यूस किया।

स्टेज पर दोनों की केमिस्ट्री देखने लायक थी। हल्की-फुल्की मजाकिया बातें करते हुए, शाहरुख और विराट ने माहौल को और भी मजेदार बना दिया। तभी शाहरुख ने विराट से एक खास रिक्वेस्ट कर डाली—अपनी सुपरहिट फिल्म पठान के गाने 'झूमे जो पठान' पर डांस करने की,  विराट कहां मना करने वाले थे। उन्होंने भी शाहरुख के साथ कदम से कदम मिलाए और दोनों का यह डांस मूव सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो गया।

श्रेया घोषाल, करण औजला और दिशा पटानी जैसे स्टार परफॉर्मर्स ने भी अपनी शानदार परफॉर्मेंस दी, लेकिन शाहरुख और विराट के डांस ने सारी लाइमलाइट चुरा ली। रिंकू सिंह भी इस खास पल में दोनों के साथ मंच पर मौजूद थे और उन्होंने भी जमकर एंजॉय किया।

यहां देखिए VIDEO:

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by IPL (@iplt20)

सेरेमनी खत्म होने के बाद मैदान पर उतरीं दोनों टीमें—कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर। IPL 2025 के पहले मुकाबले में दोनों ही टीमों की कप्तानी में बदलाव हुआ है। इस बार KKR की कमान अजिंक्य रहाणे संभाल रहे हैं, तो वहीं RCB की कप्तानी रजत पाटीदार के हाथों में है। पिछली बार KKR ने RCB को दोनों मैचों में हराया था, ऐसे में कोलकाता का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आ रहा है। लेकिन विराट कोहली और उनकी टीम किसी भी वक्त बाज़ी पलटने का माद्दा रखते हैं।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
कोलकाता नाइट राइडर्स- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती ।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू- विराट कोहली, फिल साल्ट (विकेटकीपर), रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें