सुरेश रैना की टीम में वापसी को देखकर उछल गए बॉलीवुड के 'अन्ना' कह दी मन लुभाने वाली बात

Updated: Tue, Mar 27 2018 12:03 IST

19 फरवरी, जोहान्सबर्ग (CRICKETNMORE)। जोहान्सबर्ग में खेले गए पहले टी- 20 में सुरेश रैना एक बार नीली ड्रेस में नजर आए। लगभग एक साल के बाद सुरेश रैना नीली जर्सी में दिखाई दिए।

टीम इंडिया के इन 6 क्रिकेटरों का वाइफ हैं बेहद खूबसूरत, देखें PICS

पहले टी- 20 में सुरेश रैना ने अपनी बल्लेबाजी से केवल 15  रन ही बना पाए लेकिन जिस अंदाज में फील्डिंग की वो कमाल का रहा।

रैना ने 3 कैच पहले टी- 20 में लपककर इतिहास रच दिया। सुरेश रैना टी- 20 इंटरनेशनल में 3 कैच 3 मैचों में पकड़ने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए।

रैना की वापसी से जहां क्रिकेट फैन्स खुश नजर आए तो वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड के अन्ना यानि सुनील शेट्टी भी अपनी खुशी छुपाए ना रह सके।

सुनील शेट्टी ने ट्विटर पर रैना के लिए दिल खोल कर कुछ ऐसी बातें लिखी जिसे जानकर क्रिकेट फैन्स का दिल बल्ले- बल्ले हो गया है। आप भी जानिए►

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें