AUS vs IND: पंत और वेड के बीच देखने को मिली जुबानी जंग, कमेंटेटर्स भी नहीं रोक पाए हंसी, देखें VIDEO

Updated: Mon, Dec 28 2020 10:06 IST
Image Credit: Cricketnmore

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न के मैदान पर चल रहे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत की पारी 326 रनों पर सिमट गई। पहली पारी में 131 रनों से पिछड़ने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीसरे दिन चायकाल से पहले दो विकेट के नुकसान पर 65 रन बना लिए हैं।

हालांकि, दूसरे सत्र में फैंस को भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत और ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज मैथ्यू वेड के बीच एक बार फिर जुबानी जंग देखने को मिली। भारतीय युवा विकेटकीपर ने पहली पारी में भी वेड को विकेट के पीछे से काफी तंग किया था।

ऑस्ट्रेलियाई पारी का 25वां ओवर जसप्रीत बुमराह कर रहे थे और इसी ओवर में पंत और वेड के बीच मजेदार जंग देखने को मिली। बुमराह की पहली गेंद को वेड ने डिफेंस किया और इसके तुरंत बाद पंत पीछे से वेड को तंग करते हुए नजर आए। इसके बाद वेड और पंत एक दूसरे की तरफ घूरते हुए भी देखे जा सकते हैं।

पंत इस मैच की पहली पारी से ही काफी जोश में नजर आए और उन्होंने अपनी स्लैजिंग से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान करे रखा। इससे पहले भी ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में पंत ने वेड के खिलाफ खूब स्लैजिंग की थी।

आपको बता दें कि बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम बड़ी बढ़त लेने में नाकाम रही। भारत के लिए कप्तान अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने सबसे ज्यादा 112 रनों की पारी खेली। दूसरी तरफ कल के उनके जोड़ीदार रविंद्र जडेजा 57 रन बनाकर आउट हुए। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें