विस्फोटक से हैडिन का कोई संबंध नहीं : पुलिस
सिडनी, 18 जुलाई -| आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ब्रैड हैडिन के घर के बाहर से मिले विस्फोटक उपकरण पर सिडनी पुलिस का कहना है कि हैडिन का इस विस्फोटक से सीधे-सीधे कोई संबंध नहीं है। पुलिस का कहना है कि संभवत: विस्फोटक को आकस्मिक तौर पर फेंका गया होगा, जो संयोग से हैडिन के घर के बाहर ही मिला।
क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) की आधिकारिक वेबसाइट पर शनिवार को न्यू साउथ वेल्स जिले के राइड इलाके के एरिया कमांड सुपरिंटेनडेंट जॉन डंकन ने कहा, "अभी ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है, जिससे कहा जा सके कि यह घटना आकस्मिक नहीं है।"
उन्होंने कहा, "विस्फोटक उपकरण अत्याधुनिक नहीं है। अब तक की गई जांच से यही पता चलता है कि जिस किसी के पास यह विस्फोटक रहा होगा उसने इसे यहां घर के बाहर खाली जगह पर फेंक दी।"
उन्होंने बताया कि पहली बार हैडिन के एक पड़ोसी ने शुक्रवार को हैडिन के घर के सामने पड़ा विस्फोटक देखा। संदेह होने पर उसने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने वहां से विस्फोटक फोरेंसिक जांच के लिए भेज दी।
(आईएएनएस)