ब्रैड हॉग ने चुनी Mumbai Indians की पसंदीदा प्लेइंग XI, राहुल चाहर की जगह इस खिलाड़ी को दी जगह
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व चाइनामैन गेंदबाद ब्रैड हॉग ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है।
हॉग ने इस टीम में बतौर ओपनर टीम के कप्तान रोहित शर्मा और साउथ अफ्रीका के क्वींटन डी कॉक को चुना है। तीसरे स्थान पर उन्होंने सूर्यकुमार यादव और चौथे पर विस्फोटक युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को जगह दी है।
इसके बाद हॉग की टीम में लगातार 3 ऑलराउंडर है जिसमें 5वें स्थान पर पहला नाम वेस्टइंडीज के विस्फोटक कीरोन पोलार्ड, छठे पर भारत के धुरंधर हार्दिक पांड्या और सातवें पर बाएं हाथ के खतरनाक खिलाड़ी क्रुनाल पांड्या का नाम शामिल है।
गेंदबाजों की बात करें तो टीम में 8वें स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के नाथन कुल्टर नाइल का नाम शामिल है। पिछले सीजन टीम के लिए स्पिन में अच्छा करने वाले राहुल चाहर को हॉग ने अपनी प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा दिया और उनकी जगह अनुभवी पीयूष चावला का रखा है।
हॉग की इस प्लेइंग इलेवन में ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह के रूप में 2 स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज है।
हॉग द्वारा चुनी गई मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन कुछ ऐसी दिखती है -
रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुनाल पांड्या, नाथन कूल्टर-नाइल, पीयूष चावला, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।