VIDEO: ब्रैड हॉग ने की भविष्यवाणी, ये 4 टीमें T20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल में पहुंचेगी
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग (Brad Hogg) ने टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल के लिए अपनी टीमें चुनी हैं। हॉग ने हैरान करते हुए इन चार टीमों में ऑस्ट्रेलिया को नहीं चुना है। बता दें कि यूएई में यूएई और ओमान में फिलहला टी-20 वर्ल्ड कप का पहला राउंड खेला जा रहा है। 23 अक्टूबर से सुपर 12 राउंड के मुकाबले खेले जाएंगे।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर दीप दासगुप्ता के यू ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान हॉग ने कहा,“ मुझे लगता है जो टीमें सेमीफाइनल में जा रही हैं वो ग्रुप 1 में से हैं वेस्टइंडीज औऱ इंग्लैंड और ग्रुप 2 में पाकिस्तान और भारत के साथ जाऊंगा।”
हालांकि हॉग ने कहा कि भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले पर निर्भर होगा कि पाकिस्तान अगले राउंड में जाएगी या नहीं।
हॉग ने कहा, “ अगर पाकिस्तान अपने पहले मुकाबले में भारत से हार जाता है तो न्यूजीलैंड के खिलाफ वापसी का उससे पास बहुत कम मौका होगा। इस बात पर निर्भर करेगा की पाकिस्तान आगे जाएगा या नहीं। मुझे लगता है कि पाकिस्तान अगर भारतीय टीम से हार जाता है तो उसका सेमीफाइनल में पहुंचाना मुश्किल हो जाएगा। फिर भारत अंतिम 4 में जाएगा।"
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
बता दें कि पाकिस्तान अपना पहला मैच 24 अक्टूबर को भारत के खिलाफ दुबई में खेलेगी। इसके बाद उसके अगला मुकाबला 26 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है।