चेतेश्वर पुजारा की जगह लेने के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प हैं पृथ्वी शॉ: ब्रैड हॉग
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रैड हॉग का मानना है कि युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ खराब फॉर्म में चल रहे चेतेश्वर पुजारा की जगह लेने के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प हैं। चेतेश्वर पुजारा के बल्ले से रनों का सूखा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अगस्त 2019 से बात करें तो पुजारा ने 17 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 29.41 की मामूली औसत से महज 500 रन बनाए हैं।
ट्विटर पर एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए ब्रैड हॉग ने कहा, 'अगर कोई पुजारा की जगह लेने के लिए उपयुक्त हैं तो वह पृथ्वी शॉ होंगे। मुझे लगता है कि वह वहां ओपनिंग से ज्यादा अनुकूल होंगे। पृथ्वी शॉ में काफी प्रतिभा है और उनका लंबा भविष्य है। वह टूर ग्रुप में नहीं हैं लेकिन वाइल्ड कार्ड चॉइव्य हो सकते हैं।'
मालूम हो कि चेतेश्वर पुजारा टेस्ट स्पेशलिस्ट हैं और टीम इंडिया के लिए वह नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हैं। टीम को उनसे हमेशा ही बड़ी पारी की उम्मीद रहती है। लेकिन फिलहाल पुजारा के रनों का सूखा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में चेतेश्वर पुजारा अपनी धीमी बल्लेबाजी के चलते काफी ट्रोल भी हुए थे।
चेतेश्वर पुजारा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मुकाबले की पहली पारी में 8 तो दूसरी पारी में महज 15 रन बनाए थे। अगस्त 2019 से बात करें तो पुजारा का खराब फॉर्म उनका पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रहा है। पुजारा ने इस दौरान 17 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 29.41 की मामूली औसत से महज 500 रन बनाए हैं।