BREAKING : क्रिकेट फैंस को एक और बड़ा झटका, भारत और दक्षिण अफ्रीका की टी-20 सीरीज हुई रद्द

Updated: Wed, May 26 2021 14:51 IST
Image Source: Google

पहले आईपीएल 2021 का सस्पेंड होना और अब भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक और बुरी खबर सामने आ रही है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली टी20 सीरीज को रद्द करने का बड़ा फैसला लिया है।

गौरतलब है कि ये सीरीज भारत में अक्टूबर में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से पहले होनी थी। ऐसे में इस सीरीज के जरिए टीम इंडिया अपनी वर्ल्ड कप की तैयारियों को अमली जामा पहना सकती थी। मगर अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि आईपीएल के लिए विंडो निर्धारित करने के चलते ये फैसला लिया गया है।

गौरतलब है कि हाल ही में ये खबरें सामने आ रही थी कि बीसीसीआई आईपीएल के 14वें संस्करण को फिर से शुरू करने के लिए एक अस्थायी विंडो बनाने में जुटा हुआ है।लगातार ऐसी खबरें आ रही है कि बीसीसीआई आईपीएल के 14वें सीजन के बचे हुए मैचों को यूएई में करवाएगी।

अगर सूत्रों की मानें तो बीसीसीआई ने आईपीएल के लिए 15 सितंबर से 15 अक्टूबर का समय चुना है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि बीसीसीआई दोबारा से बाकी बचे आईपीएल के मैच करवा पाता है या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें