Breaking news: श्रीलंकाई दिग्गज स्पिनर रंगना हेराथ ने किया संन्यास का ऐलान

Updated: Mon, Oct 22 2018 10:21 IST
Breaking news: श्रीलंकाई दिग्गज स्पिनर रंगना हेराथ ने किया संन्यास का ऐलान (Twitter)

22 अक्टूबर। श्रीलंका क्रिकेट के दिग्गज स्पिनर रंगना हेराथ ने आखिरकार संन्यास का ऐलान कर दिया है। टेस्ट क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बायें हाथ के स्पिनर रंगना हेराथ इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के बाद क्रिकेट से संन्यास लेंगे। ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS 

यानि इंग्लैंड के खिलाफ गाले टेस्ट मैच इस महान स्पिनर का आखिरी टेस्ट मैच होगा। गौरतलब है कि रंगना हेराथ ने साल 1999 में टेस्ट में डेब्यू किया था।

आपको बता दें कि गाले के मैदान पर ही रंगना हेराथ ने अपने टेस्ट करियर का पहला टेस्ट मैच खेला था और साथ ही इस मैदान पर टेस्ट में एक विकेट लेते ही हेराथ मुथ्थैया मुरलीधरन की बराबरी कर लेंगे। 

मुरलीधरन ने गाले ग्राउंड पर अपने टेस्ट करियर में 100 विकेट लेने का कमाल कर चुके हैं। रंगना हेराथ ने 92 टेस्ट मैच में अबतक कुल 430 विकेट लेने में सफल रहे हैं। रंगना हेराथ वर्ल्ड क्रिकेट के पहले ऐसे स्पिनर हैं जिनके नाम 35 की उम्र के बाद 230 विकेट चटकाने का कमाल दर्ज है।

ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS 

गाले टेस्ट मैच के दौरान यदि रंगना हेराथ 5 विकेट लेने में सफल रहे तो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले लिस्ट में 7वें नंबर पर पहुंच जाएगें। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच 6 नवंबर से गाले में खेला जाएगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें