'रोम एक दिन में नहीं बना था', टी-20 सीरीज हारने के बाद भी नहीं टूटे हैं कोच मैकुलम के हौंसले
भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज के बाद अब दोनों टीमें वनडे सीरीज में आमने-सामने होंगी। भारत ने टी-20 सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली है और अब भारतीय फैंस वनडे सीरीज में भी ऐसे ही नतीजे की उम्मीद कर रहे हैं। तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले इंग्लैंड के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम ने अपनी टीम के इरादे साफ कर दिए हैं।
मैकुलम का मानना है कि टी-20 सीरीज हारने के बाद भी उनकी टीम के हौंसले पस्त नहीं हुए हैं और वो वनडे सीरीज जीतने के लिए एक अलग रणनीति के साथ मैदान पर उतरेंगे। इंग्लैंड के हेड कोच ने ये भी कहा कि वो ये देखने के लिए उत्साहित हैं कि वनडे में विकेट लेने के लिए उनके गेंदबाज़ किस तरह से गेंदबाजी करते हैं।
मैकुलम ने कहा, "हारना निराशाजनक है, लेकिन रोम एक दिन में नहीं बना था और खिलाड़ी उस विश्वास पर पूरी तरह से कायम हैं जिसे हम हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। हमने देखा है कि हम कैसे खेलना चाहते हैं, इसका एक बहुत ही स्पष्ट गेमप्लान है। हम आक्रामक ओवर फेंकने की कोशिश कर रहे हैं और मैं इस बात से रोमांचित हूं कि 50 ओवर के क्रिकेट में ये कैसा होगा, इस स्तर की आक्रामकता लंबे समय तक चल सकती है। हम लगातार विकेट लेना चाहते हैं, हम समझते हैं कि ये कितना महत्वपूर्ण हो सकता है।"
Also Read: Funding To Save Test Cricket
अगर इंग्लैंड की बात करें तो उन्हें अपने स्टार बल्लेबाज जो रूट की वनडे में वापसी से बढ़ावा मिलेगा। रूट वर्ल्ड कप 2023 के बाद अपना पहला वनडे खेलेंगे। रूट हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में शानदार फॉर्म में हैं, 2024 में 17 मैचों में 55.57 की औसत से 1556 रन बनाकर इस प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं। इंग्लैंड को उम्मीद होगी कि रूट वनडे में भी अपना फॉर्म जारी रखेंगे।