'हम अभी खत्म नहीं हुए हैं', ब्रेंडन मैकुलम के बयान में छिपी है चेतावनी

Updated: Tue, Jul 12 2022 14:59 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड क्रिकेट टीम जिस अंदाज़ में टेस्ट क्रिकेट खेल रही है उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि उन्हें रोकना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं रहने वाला है। टीम के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम का भी यही कहना है कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम अपना खेलने का तरीका बिल्कुल भी नहीं बदलेगी और आगे भी वो इस क्रिकेट को जारी रखेंगे।

बेन स्टोक्स और ब्रेंडन मैकुलम ने जिस तरह से इंग्लिश टीम में जान फूंकी है उसने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है और अब फैंस इस इंग्लिश टीम को बाकी टीमों के खिलाफ और खेलते हुए देखना चाहते हैं। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या आने वाले समय में भी इंग्लैंड इस रवैय्ये को जारी रख पाता है या नहीं।

मैकुलम ने सेन्ज ब्रेकफास्ट से बातचीत करते हुए कहा, "सबसे पहली और सबसे महत्वपूर्ण बात कि हम खत्म नहीं हुए हैं। हमें ऐसा करते हुए पूरा एक महीना हो गया है और हमने कुछ बेहतरीन परिणाम प्राप्त किए हैं और हमने क्रिकेट जगत को उन्हें थोड़ा नोटिस करते हुए देखा है, लेकिन हमें ये सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि ये हमारे लिए एक आदर्श बन जाए। खेल की ये शैली और हम जो हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं वो किसी भी स्थिति में हमारे लिए पूरी तरह से प्रामाणिक है और यही असली चुनौती होगी।"

आगे बोलते हुए मैकुलम कहते हैं, जरूर, "पूरी दुनिया की कंडीशंस में जाकर खेलने का मतलब ये भी होगा कि हमें वहां कि परिस्थितियों में खुद को ढालना होगा। मुझे लगता है कि यही हमारी टीम की ताकत रही है। मुझे लगता है कि इन दो सीरीज के दौरान ऐसा समय भी आया था जब हमें दबाव को झेलना था और हमनें अच्छा किया। हमनें गेंद से भी शानदार काम किया है और गेंदबाज़ों ने विकेट के लिए खुद को झोंका है। लेकिन आगे ऐसा भी समय आएगा जब हम पर दबाव होगा लेकिन अभी तक खिलाड़ियों ने दबाव में अच्छा किया है और मेरे लिए ये काफी सुखद अनुभव रहा है।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें