ब्रेंडन मैकुलम की सलाह, बिग बैश लीग में खेल सकती है न्यूजीलैंड की टीम

Updated: Wed, May 06 2020 21:09 IST
Brendon McCullum (IANS)

ऑकलैंड, 6 मई | न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम ने बुधवार को एक सलाह देते हुए कहा कि उनके देश की एक टीम आस्ट्रेलिया की टी-20 लीग बिग बैश लीग (बीबीएल) में हिस्सा ले सकती है जिससे दर्शकों की रुचि बढ़ेगी। मैकुलम ने एसईएन रेडियो से कहा, "अगर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की कमी होती है तो यह बीबीएल के लिए मौका होगा।"

उन्होंने कहा, "अगर हम ईमानदारी से बात करें तो बिग बैश लीग में थोड़ी देरी होगी और यह आस्ट्रेलिया प्रशंसकों के सामने न्यूजीलैंड टीम के साथ इसे लांच करना कितना शानदार मौका होगा।"

कोविड-19 के कारण सभी तरह के खेल गतिविधियां रुकी हुई हैं। इसी कारण आईपीएल को बीसीसीआई ने अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया है।

मैकुलम ने साथ ही कहा कि कोविड-19 अगर जारी रहता है तो हो सकता है कि विदेशी खिलाड़ी बीबीएल में नहीं आएं और ऐसे में किवी खिलाड़ियों को स्थानीय खिलाड़ी की तरह समझा जाए।

उन्होंने कहा, "आप न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को स्थानीय खिलाड़ियों की तरह मान सकते, क्योंकि हो सकता है कि लीग में कम विदेशी खिलाड़ी आएं।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें