Brian Lara ने कर दी भविष्यवाणी, बोले - 'शुभमन गिल तोड़ देंगे मेरे 400 और 501 रनों का रिकॉर्ड'
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ ब्रायन लारा (Brian Lara) ने शुभमन गिल (Shubman Gill) को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। दरअसल, ब्रायन लारा का मानना है कि मौजूदा जनरेशन में शुभमन गिल सबसे तगड़े बल्लेबाज़ हैं और आगामी समय में वो वर्ल्ड क्रिकेट पर राज करने वाले हैं। इतना ही नहीं, लारा ने तो ये तक कह दिया है कि गिल ही वो खिलाड़ी बनेंगे जो उनके फर्स्ट क्लास करियर के नाबाद 501 रन के रिकॉर्ड और टेस्ट क्रिकेट में नाबाद 400 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ेंगे।
ब्रायन लारा इस युवा बल्लेबाज़ से खूब प्रभावित नजर आए हैं और वो उन्हें काफी टैलेंटिड मानते हैं। उन्होंने कहा, 'गिल मेरे दोनों बड़े रिकॉर्ड (501 रन के रिकॉर्ड और टेस्ट क्रिकेट में 400 रन के रिकॉर्ड) तोड़ेंगे। उन्होंने वर्ल्ड कप में शतक नहीं लगाया, लेकिन उन्होंने जो पारियां पहले खेली हैं उनको देखा। उन्होंने सभी फॉर्मेट में शतक ठोके है, उन्होंने वनडे में दोहरा शतक मारा है और आईपीएल में भी कई मैच विनिंग पारी खेली है।'
उन्होंने आगे कहा, 'गिल नई जनरेशन के सबसे टैलेंटिड बल्लेबाज़ हैं। वो आने वाले सालों में क्रिकेट पर राज करेंगे। मैं भरोसा करता हूं कि वो मेरे रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। अगर गिल काउंटी क्रिकेट खेलते हैं तो वो मेरे 501 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे और टेस्ट क्रिकेट में वो मेरे 400 रन के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। क्रिकेट अब बदल चुका है। क्रिकेटर दुनियाभर में टी20 लीग खेल रहे हैं। अब स्कोरिंग रेट काफी ऊपर उठ चुका है। आप बड़े रन बनाना चाहते हो। तो आपको बड़े स्कोर देखने को मिलते रहेंगे। शुभमन बड़ा स्कोर बनाएंगे, मेरी बात याद रखना।'
Also Read: Live Score
बता दें कि साल 1994 में काउंटी चैंपियनशिप में वॉरविकशॉयर की ओर से खेलते हुए डरहम के खिलाफ ब्रायन लारा ने रिकॉर्डतोड़ नाबाद 501 रन की पारी खेली थी। इतना ही नहीं, महान कैरेबियाई बल्लेबाज़ ने साल 2005 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के तीसरे दिन इतिहास रचते हुए एक पारी में नाबाद 400 रन बनाए थे। इस ऐतिहासिक पारी में लारा ने 582 गेंदों का सामना किया था। वो ऐसा करने वाले फिलहाल पहले और आखिरी बल्लेबाज़ हैं।