BBL 2023: 20 ओवर भी नहीं टिक सकी मेलबर्न स्टार्स की टीम, ब्रिस्बेन हीट ने 103 रनों से जीता मैच

Updated: Thu, Dec 07 2023 17:09 IST
Colin Munro

ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग का आगाज हो चुका है। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला ब्रिस्बेन हीट और मेलबर्न स्टार्स के बीच खेला गया था जिसे ब्रिस्बेन की टीम ने अपने विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ कॉलिन मुनरो (61 गेंदों पर 99 रन) और गेंदबाज़ों के कमाल के प्रदर्शन के दम पर मेलबर्न स्टार्स को 103 रनों से बुरी तरह हराकर जीत लिया है।

शतक से चूके कॉलिन मुनरो

इस मुकाबले में कॉलिन मुनरो शुरुआत से ही आक्रमक बल्लेबाजी करते नज़र आए। मेलबर्न स्टार्स के सभी गेंदबाज़ों के सामने मुनरो आसानी से बड़े शॉट्स खेलकर रन बना रहे थे। उन्होंने 61 गेंदों पर 9 चौके और 5 छक्के लगाकर 99 रन ठोके। लेकिन वह अपना शतक पूरा नहीं कर सके। दरअसल, अतिंम ओवर में उन्हें काफी कम स्ट्राइक मिली जिस वजह से वो शतक ठोकने के कारनामे से चूक गए। हालांकि उनकी ये पारी टीम को काफी बढ़त दिला ले गई और आखिरी में उनकी टीम ने मैच 103 रनों से बड़े अंतर से जीत लिया।

गेंदबाज़ों के बाद मेलबर्न स्टार्स के बल्लेबाज़ों ने भी टेके घुटने

जहां कॉलिन मुनरो और ब्रिस्बेन हीट के सभी बल्लेबाज़ों को बैटिंग करता देख ब्रिस्बेन की पिच बैटिंग फ्रेंडली लग रही थी, वहीं दूसरी तरह जब मेलबर्न बल्लेबाजी करने उतरी तब ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला। ब्रिस्बेन के लिए 6 गेंदबाज़ों ने बॉलिंग की और खास बात ये है कि उन सभी ने विकेट भी चटकाए। मिचेल स्वेपसन टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 3.1 ओवर गेंदबाजी की और 23 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं नेसर और बार्टलेट ने 2-2 विकेट झटके। मैथ्यू कुहनेमैन, पॉल वाल्टर और स्पेंसर जॉनस्न ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

Also Read: Live Score

इस दौरान मेलबर्न के बल्लेबाज़ सिर्फ और सिर्फ संघर्ष करते दिखे। हिल्टन कार्टराइट ने 16 गेंदों पर 33 रन और ग्लेन मैक्सवेल ने 14 गेंदों पर 23 रनों की तेज पारी जरूर खेली। लेकिन टीम के 8 बल्लेबाज़ डबल डिजिट में रन स्कोर तक नहीं कर सके। यही वजह रही मेलबर्न की टीम 15.1 ओवर में ही सिमट गई और 111 रन बनाकर 103 रनों से मैच गंवा बैठी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें