ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा ने इंग्लैंड के वर्ल्ड कप जीतने पर दी बधाई, इंग्लिश खिलाड़ियों को लंच पर बुलाया

Updated: Tue, Jul 16 2019 12:41 IST
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा ने इंग्लैंड के वर्ल्ड कप जीतने पर दी बधाई, इंग्लिश खिलाड़ियों को लंच (Twitter)

16 जुलाई। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने कहा कि इंग्लैंड के विश्व कप जीतने से उनका देश दोबारा क्रिकेट की ओर आकर्षित हुआ है। समचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मे ने खिताब जीतने वाली इंग्लैंड की टीम के लिए सोमवार रात 10 डाउनिंग स्ट्रीट में एक रिसेप्शन होस्ट किया। 

मे ने कहा, "सभी ने मिलकर एक बेहतरीन थ्रिलर प्रस्तुत किया। वह मैच हमारे समय के सबसे बेहतरीन मुकाबलों में से एक है।"

मे ने इंग्लैंड की टीम से कहा, "आप एक ऐसी टीम हैं जो आधुनिक ब्रिटेन का प्रतिनिधित्व् करते हैं और आपकी तरह विश्व की और कोई टीम नहीं खेलती। जब आपकी जिंदगी के सबसे बड़े मैच में चीजें आपके खिलाफ थीं तब आपने हार नहीं मानी। इसी ²ढ़ संकल्प और चरित्र ने आपको विश्व विजेता बनाया है।"

उन्होंने कहा, "आपने इस देश को दोबारा क्रिकेट की ओर आकर्षित किया है। हमारे पास ऐसी टीम है जिसकी आने वाली पीढ़ी भी तारीफ करेगी।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें