पहले टेस्ट से बाहर किए जानें पर स्टुअर्ट ब्रॉड का गुस्सा फूटा,बोले इसे समझना बहुत मुश्किल
साउथैम्पटन, 10 जुलाई | अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा है कि वह वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में अंतिम-11 में न चुने जाने के कारण निराश, गुस्सा और अत्यधिक दुखी हैं।
ब्रॉड ने स्काई स्पोटर्स से कहा, "मैच से एक दिन पहले शाम छह बजे मुझे पता चला कि हम इस स्थिति में अतिरिक्त तेज गेंदबाज के साथ जाएंगे। मैंने एड स्मिथ से पिछली रात बात की थी। वह 13 खिलाड़ी चुनने में शामिल थे और उन्होंने पिच के मुताबिक चुने थे। मैं भविष्य को लेकर स्पष्टता चाहता हूं और मुझे सकारात्मक फीडबैक मिला था।"
ब्रॉड पिछली दो सीरीज में टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने कहा कि वह टीम से बाहर जाने से निराश हैं।
उन्होंने कहा, "मैं भावुक इंसान हूं, लेकिन मेरे लिए बीते कुछ दिन काफी मुश्किल रहे हैं। मैं काफी निराश हूं, गुस्सा हूं और काफी दुखी हूं क्योंकि इसे समझना काफी मुश्किल है।"
उन्होंने कहा, "बीते कुछ वर्षो में मैंने अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की है।"