VIDEO : स्टार स्पोर्ट्स ने हार्दिक पांड्या को दिखाया कप्तान, बाद में वीडियो किया डिलीट
बांग्लादेश को उसी की धरती पर 2-0 से टेस्ट में क्लीन स्वीप करने के बाद टीम इंडिया अब श्रीलंका से दो-दो हाथ करने के लिए तैयार है। नए साल में भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ घरेलू व्हाइट बॉल सीरीज के साथ सीजन की शुरुआत करेगी। हालांकि, चयन समिति ने अभी तक सीमित ओवरों की इस सीरीज के लिए टीम की घोषणा नहीं की है। वहीं, ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने टीम का ऐलान होने से पहले ही एक ब्लंडर कर दिया है।
श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी-20और तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए कप्तान रोहित शर्मा उपलब्ध होंगे या नहीं, इस बात का अभी तक कुछ पता नहीं चला है लेकिन स्टार स्पोर्ट्स ने पहले ही खुलासा कर दिया है कि हार्दिक पांड्या ही इस सीरीज में भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे और उनका प्रोमो वीडियो देखने के बाद आप भी यही कहेंगे।
रविवार (25 दिसंबर) की शाम, मीरपुर में बांग्लादेश टेस्ट मैच की समाप्ति के कुछ घंटों बाद, स्टार स्पोर्ट्स ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया, जिसमें हार्दिक पांडया को कप्तान के रूप में दिखाया गया था और कैप्शन में लिखा था, "हार्दिक 'राज'।" इस वीडियो के अंत में, सीरीज के लिए पोस्टर भी दिखाया गया जिसमें एक तरफ श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका और दूसरी तरफ हार्दिक खड़े थे।
Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians
हालांकि, स्टार स्पोर्ट्स ने इस प्रोमो को जल्दी ही डिलीट भी कर दिया क्योंकि सोशल मीडिया पर बवाल मच चुका था। इस प्रोमो को देखकर भारतीय फैंस भड़क उठे थे क्योंकि टीम इंडिया का ऐलान हुए बिना ही हार्दिक को कप्तान बनाना इसका मतलब साफ था कि रोहित शर्मा इस सीरीज में नहीं खेलेंगे। हालांकि, ये देखना दिलचस्प होगा कि ये प्रोमो कितना सच्चा था और कितना झूठा क्योंकि अगर रोहित नहीं खेले तो हार्दिक ही कप्तानी करते दिखेंगे।