VIDEO : 'गंभीर को जगाओ कोई', पाकिस्तान के खिलाफ मैच की कमेंट्री क्लिप हुई वायरल

Updated: Wed, Oct 26 2022 13:52 IST
Image Source: Google

टी 20 विश्व कप 2022 में हुए भारत-पाकिस्तान मैच का खुमार अभी तक नहीं उतरा है। इस मैच के आखिरी ओवर में जो कुछ हुआ वो आप एक बार नहीं बार-बार देखना चाहेंगे। इसी बीच ब्रॉडकास्टर्स ने भी इस मैच के आखिरी ओवर की एक कमेंट्री क्लिप शेयर की है जिसमें आकाश चोपड़ा, संजय बांगड़ और गौतम गंभीर नजर आ रहे हैं।

इससे पहले ICC ने इस मैच के एक दिन बाद अंतिम दो ओवरों का एक वीडियो जारी किया था, जिसमें हर्षा भोगले की आवाज ने कमेंट्री में फैंस का मनोरंजन किया था। इसी राह पर चलते हुए स्टार स्पोर्ट्स ने भी मंगलवार को ऐसा ही किया, लेकिन इस वायरल क्लिप में गौतम गंभीर के हाव-भाव देखकर हर क्रिकेट फैन हैरान था।

आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे और पाकिस्तान के पास आखिरी ओवर करने के लिए मोहम्मद नवाज थे। हारिस रऊफ के खिलाफ कोहली के लगातार छक्कों के बाद भारत को जीत की खुशबू आने लगी थी। लेकिन पाकिस्तान के स्पिनर ने पहली गेंद पर हार्दिक पांड्या को आउट किया और फिर अगली दो गेंदों में तीन रन दिए। आखिरी तीन गेंदों में ड्रामा देखने लायक था।

इसके बाद नवाज ने अगली गेंद एक फुल टॉस डाली और कोहली ने इस पर छक्का तो लगाया ही साथ ही इस हाई फुलटॉस गेंद को नो बॉल भी करार दिया गया। इस गेंद को नो बॉल दिए जाने पर पाकिस्तान की टीम बौखला गई, लेकिन भारत ने उस गेंद पर सात रन छीन लिए और टीम इंडिया जीत के करीब पहुंच गई। फिर आखिरी गेंद पर जब एक रन चाहिए था तो अश्विन ने मिड ऑफ के ऊपर से हवाई शॉट खेलकर औपचारिकता को पूरा किया और भारत को ऐतिहासिक जीत दिला दी।

स्टार स्पोर्ट्स ने इस आखिरी ओवर की कमेंट्री क्लिप शेयर की जिसमें आकाश चोपड़ा उस अंतिम ओवर में खड़े होकर अधिकांश कमेंट्री करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि संजय बांगर कुछ सेकंड के लिए इसमें शामिल हुए लेकिन गंभीर की हरकत ने फैंस को हैरान कर दिया। गंभीर इस पूरी क्लिप में कुछ भी नहीं बोले और शुरुआत में तो वो अपनी आंखों को छू रहे थे जिसे देखकर फैंस को लगा कि उन्हें इस मैच में कोई दिलचस्पी नहीं थी और वो सिर्फ सो रहे थे।

Also Read: Today Live Match Scorecard

आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह से रिएक्ट कर रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें