ब्रूक ने कोलकाता के खिलाफ आईपीएल 2023 का जड़ा पहला शतक तो ट्विटर पर फैंस ने कहा- उन्होंने दिखाई अपनी क्लास

Updated: Fri, Apr 14 2023 21:39 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2023 के 19वें मैच में आखिरकार सनराइजर्स हैदराबाद के सबसे महंगे खिलाड़ी हैरी ब्रूक (Harry Brook) का बल्ला चला। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 55 गेंद में शतक जड़ दिया। ये आईपीएल में उनका पहला अर्धशतक है। इससे पहले ब्रूक अभी तक आईपीएल 2023 में कुछ खास करने में कामयाब नहीं हो पाए थे। 

वो इस मैच में 55 गेंद में 100 रन बनाकर नाबाद रहे। अपनी इस पारी में उन्होंने 12 चौके और 3 छक्के लगाए। ये आईपीएल 2023 का पहला शतक है। उनकी इस पारी की मदद से हैदराबाद ने कोलकाता को 229 रन का लक्ष्य दिया। कोलकाता के खिलाफ उनकी इस शानदार पारी के बाद ट्विटर पर फैंस उनकी जमकर तारीफ करते हुए अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर कर रहे है। ट्विटर पर आयी प्रतिक्रियाओं में से कुछ यहाँ दी गयी है:

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा ने टॉस जीतने के बाद कहा, "हम पहले गेंदबाजी करेंगे। हम यहां अभ्यास कर रहे हैं और ओस पड़ रही है। ध्यान में रखते हुए हम पीछा करना चाहते हैं। हमने कोई बदलाव नहीं किया है।"

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्कराम ने टॉस के समय कहा, "किसी भी तरह से खुश। हम भी गेंदबाजी करते, यही चलन है। यह एक हाई स्कोरिंग विकेट है, इसलिए बोर्ड पर रन बनाकर खुश हूं। जीत हासिल कर अच्छा लगा और आज एक नई शुरुआत है। उम्मीद है कि हम अच्छा कर सकते हैं। एक बदलाव, वॉशिंगटन सुंदर की जगह अभिषेक शर्मा आये हैं। मुझे नहीं लगता कि हम कोई लक्ष्य निर्धारित करेंगे, आपको पिच को देखने और फिर से आकलन करने की जरूरत है। हमें जो भी स्कोर बनाएंगे है हम बचाव के लिए अपनी पूरी कोशिश करेंगे।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें