श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले बुमराह ने दिखाया नया अंदाज़, नेट्स में डाली लेफ्ट आर्म स्पिन, देखिए VIDEO
टीम इंडिया पहले ही एशिया कप 2025 के फाइनल में जगह पक्की कर चुकी है, जहां उनका मुकाबला रविवार(28 सितंबर) को पाकिस्तान से होना है। ऐसे में शुक्रवार(26 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले सुपर-4 के अपने आखिरी मैच से पहले जसप्रीत बुमराह ने नेट्स में अपनी नई स्किल दिखाकर सबको चौंका दिया।
दुबई में अभ्यास सत्र के दौरान बुमराह ने अचानक पेस गेंदबाज़ी छोड़कर बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाज़ी शुरू कर दी। खास बात यह रही कि उन्होंने रविंद्र जडेजा की बॉलिंग एक्शन की हूबहू नकल की। बल्लेबाज़ी कोच शितांशु कोटक की निगरानी में बुमराह ने कुछ गेंदें स्पिन डालीं और फिर अपने छोटे रन-अप के साथ पेस बॉलिंग पर लौट आए।
VIDEO:
यह पहला मौका नहीं है जब बुमराह नेट्स में स्पिन करते हुए नज़र आए हों। इससे पहले भी कई बार उन्होंने प्रैक्टिस सेशंस में स्पिन गेंदबाज़ी करके फैन्स को सरप्राइज किया है।
टूर्नामेंट में बुमराह अब तक चार मैच खेल चुके हैं और पांच विकेट ले चुके हैं। उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन बांग्लादेश के खिलाफ आया था, जब उन्होंने 2/18 के शानदार आंकड़े दर्ज किए और भारत को 41 रन से जीत दिलाई। पाकिस्तान के खिलाफ भले ही उनका दिन थोड़ा फीका रहा, लेकिन नई गेंद से वह लगातार घातक साबित हो रहे हैं।
हाल ही में पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने एक्स(पहले ट्वविटर) पर ट्ववीट किया था कि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में बुमराह डेथ ओवर्स से बच रहे हैं ताकि चोट से बच सकें। इस पर बुमराह ने करारा जवाब दिया, “Inaccurate before, inaccurate again” (पहले भी गलत, अब भी गलत)। इसके बाद कैफ ने रिप्लाई करते हुए बुमराह को भारतीय क्रिकेट का सबसे बड़ा मैच विनर बताते हुए कहा कि यह सिर्फ एक शुभचिंतक की क्रिकेटिंग ऑब्जर्वेशन थी।
Also Read: LIVE Cricket Score
इसी बीच, गुरुवार(25 सितंबर) को सिलेक्टर्स ने भी बुमराह पर भरोसा जताते हुए उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ अक्टूबर से शुरू हो रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ में शामिल किया है।पिछले साल पीठ की चोट के चलते लंबे समय तक क्रिकेट से बाहर रहने वाले बुमराह की फिटनेस भारत के लिए बड़ी राहत है। अब पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले फाइनल में उनकी गेंदबाज़ी टीम इंडिया की जीत की उम्मीदों की सबसे बड़ी कुंजी साबित हो सकती है।