ऑस्ट्रलियाई दर्शकों ने सिराज और बुमराह पर किया अभद्र भाषा का प्रयोग, टीम इंडिया ने मैच रेफरी से की शिकायत

Updated: Sat, Jan 09 2021 16:11 IST
ऑस्ट्रलियाई दर्शकों ने सिराज और बुमराह पर किया अभद्र भाषा का प्रयोग, टीम इंडिया ने मैच रेफरी से दर्ज
Pic Credit- Google

भारतीय टीम मैनेजमेंट ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर टीम के दो खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के ऊपर ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों द्वारा नस्लभेद टिप्पणी और बयानबाजी के लिए मैच अधिकारियों से शिकायत दर्ज की है।

ख़बरों की माने तो सिडनी में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे और तीसरे दिन इन दोनों खिलाड़ियों पर अभद्र टिप्पणी की गई  है। इसका पता तब चला जब तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे और दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने दोनों मैदानी अंपायर पॉल विल्सन और पॉल रेफेल को इस बात की जानकारी दी। दोनों ने अंपायर को इस बात की जानकारी दी की मोहम्मद सिराज और बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के दर्शकों द्वारा अपशब्द सुनने को मिले है।

मैच खत्म होने के बाद भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी अंपायर और मैच अधिकारी के बीच इस बात पर चर्चा हुई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें